मुख्यमंत्री अौर नगर विकास मंत्री दोनों के अलग-अलग बात करने से भ्रम वाली स्थिति है. लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने विदेश से कालाधन लाने की बात कही थी, लेकिन कालाधन नहीं आया. बलमुचु ने कहा कि आदित्यपुर में भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी चल रही है. खुलेआम पुलिस व पदाधिकारी को पीटा जा रहा है. यह चिंता की बात है.
सोमवार को डॉ बलमुचु ने सोनारी स्थित अपने आवास पर क्रिसमस मिलन का आयोजन किया व केक काटा. मौके पर विजय यादव, नट्टू झा, संजय यादव, परविंदर सिंह, सरदार बलदेव सिंह, अवतार सिंह तारी, चिन्ना राव, राकेश साहू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.बहरागोड़ा में जिला कांग्रेस कार्यकारिणी कमेटी की बैठक बुधवार को बहरागोड़ा में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक होगी.
इधर जिला कार्यकारिणी की बैठक के मद्देनजर सोमवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां के नेतृत्व में एक टीम बहरागोड़ा गयी. वहां के विभिन्न प्रखंड अध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठक कर कार्यकारिणी की बैठक की तैयारी की. कार्यकारिणी बैठक को सफल बनाने के लिए विचार-विर्मश भी किया गया. साथ ही साथ प्रखंड के कार्यकर्ताओं व लोगों से स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली. इसके अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री खां वरीय कांग्रेसी नेता स्वर्गीय चंडी चरण सीट के आवास पर गये.
उनके परिवार को ढांढ़स बंधाया. पिछले दिनों कांग्रेसी नेता का निधन हो गया था. इस मौके मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष के अलावा संजय आजाद, ब्रजेन्द्र तिवारी, अरुण यादव, राजकिशोर यादव, रामस्वरूप यादव, बबलू पवन कुमार, सौरभ झा, विक्की आदि मौजूद थे.