आदित्यपुर. औद्योगिक क्षेत्र के फेज एक स्थित इंडो अास्ट्रेलियन हॉज प्रालि से दिन दहाड़े ट्रक लगाकर चोरी करने के आरोप में आरआइटी पुलिस ने ट्रक चालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी में प्रयुक्त गैस कटर व 15 ऑक्सीजन व एक एलपीजी के सिलेंडर समेत कंपनी से चुराये गये लोहे के सामन के साथ ट्रक को जब्त किया गया है.
गिरफ्तार लोगों में रामनगर (कदमा) के मंजीत सिंह, ईचागढ़ के बीरबल महतो, विष्णु महतो, दिलीप महतो, चौका के हेमंत महतो व चांडिल के मेघनाथ महतो के साथ गया के ट्रक चालक अजीत कुमार शामिल हैं. घटना रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की है. पुलिस को सूचना मिली कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सील की गयी बंद पड़ी कंपनी में ताला तोड़ कर कुछ लोग घुस कर सामान निकाल रहे हैं.
सूचना मिलने पर आरआइटी थाना प्रभारी ममता कुमारी, एएसआइ डीके राय, खुबलाल महतो व आरक्षी वहां पहुंचे, तो देखा कि पांच लोग गैस कटर से लोहे के सामान को काट रहे हैं. पकड़ा गया मंजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि एसबीआइ पटना शाखा के राजीव कुमार के आदेश पर वे लोग सामान निकाल रहे हैं, लेकिन वह इस संबंध में किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखा पाया.