Advertisement
एमजीएम : गाड़ी यार्ड में लगी आग, तीन कार जल कर राख
जमशेदपुर . एमजीएम थानांतर्गत बिरसा मुंडा बेयर हाउस पार्किंग में खड़ी तीन गाड़ियों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इस संबंध में राकेश कुमार ने एमजीएम थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना रविवार सुबह की है. घटना के संबंध में राकेश कुमार ने बताया कि बिरसा मुंडा बेयर हाउस […]
जमशेदपुर . एमजीएम थानांतर्गत बिरसा मुंडा बेयर हाउस पार्किंग में खड़ी तीन गाड़ियों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इस संबंध में राकेश कुमार ने एमजीएम थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना रविवार सुबह की है. घटना के संबंध में राकेश कुमार ने बताया कि बिरसा मुंडा बेयर हाउस पार्किंग का मालिक है.
पार्किंग में यार्ड बैंक और फायनेंस कंपनी की जब्त गाड़ियों को सुरक्षित रखा जाता है. रविवार की सुबह करीब 8.30 बजे पार्किंग यार्ड जमीन के मालिक राजेश कुमार ने फोन कर बताया कि उनके यार्ड में रखी कार में आग लग गयी है. उसके बाद वह एमजीएम थाने और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर देखा कि तीन गाड़ियां यार्ड में जल रही हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों द्वारा बुझाया जा रहा है. यार्ड में मौजूद गार्ड से पूछताछ के दौरान बताया कि वह सुबह शौच करने के लिए गया था. वापस लौटा तो देखा कि गाड़ी में आग लगी है. और लोग उसे बुझाने का काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement