Advertisement
एक और उलगुलान के लिए तैयार रहें : चंपई
एलान : सीएम को खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं देगा झामुमो. जमशेदपुर : उलियान में रविवार को निर्मल महताे के 66वें जयंती समाराेह काे संबाेधित करते हुए झामुमो के काेल्हान प्रभारी चंपई साेरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के निर्माण में निर्मल महताे की शहादत का अहम याेगदान रहा. निर्मलदा […]
एलान : सीएम को खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने नहीं देगा झामुमो.
जमशेदपुर : उलियान में रविवार को निर्मल महताे के 66वें जयंती समाराेह काे संबाेधित करते हुए झामुमो के काेल्हान प्रभारी चंपई साेरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के निर्माण में निर्मल महताे की शहादत का अहम याेगदान रहा. निर्मलदा का सपना था कि अपना झारखंड बने जिसमें गरीबाें काे उनका हक मिले मिले. झारखंड की सत्ता में बैठी वर्तमान सरकार गरीबाें का हक छीन कर पूंजीपतियाें काे खुश करने में लगी है.
झामुमाे कार्यकर्ता सरकार के गलत मंसूबाें काे पूरा नहीं हाेने देंगे. श्री साेरेन ने कहा कि रघुवर सरकार ने एक साजिश के तहत सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट में संशोधन किया है, सरकार की मंशा यहां के आदिवासियाें -मूलवासियाें काे उनके अधिकारों से बेदखल करने की है. इसलिए सभी झारखंडी अपनी आनेवाली पीढ़ी के लिए एक बार फिर उलगुलान के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति व सीएनटी–एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में झामुमो इस बार मुख्यमंत्री को खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित नहीं करने देगा. श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र के इशारे पर रघुवर सरकार गांवों को कैशलेस बनाने की कोशिश कर रही है जबकि गांव से पहले ही कैश गायब हो चुका है. उन्होंने आह्वान किया कि अपनी सरकार-झारखंडी सरकार का गठन करने का फैसला करें. इसके पूर्व चमरिया गेस्ट हाउस स्थित शहादत स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताआें व शहीद निर्मल महताे स्मारक समिति के सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये.
संबाेधित किया : टीएमसी विधायक श्रीकांत महताे, पूर्व सांसद सुमन महताे, कृष्णा मार्डी, सविता महताे, कमलजीत काैर गिल, माेहन कर्मकार, बाबर खान, महावीर मुर्मू, सुनील कुमार महताे, राेड़ेया साेरेन, फणि भूषण महताे, प्रमाेद लाल, हरिनाथ दास महताे, राम प्रसाद महताे, राजीव कुमार महताे काबलू, बाघराय मार्डी, सत्यवान नायक, राज लकड़ा, कालीपदाे, गुरमीत सिंह गिल व मंगल कालिंदी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन व संचालन जिला सचिव लालटू महताे ने किया.
ग्रामीण कांग्रेस कमेटी : जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड कांग्रेस ने बाराबांकी पंचायत के गुड़मा बाजार में निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. मौके पर अमित महतो, सुनील महतो,ललित महतो, जीतेन हो, अखिलेश करूआमौजूद थे.
कुड़मी समाज : झारखंड आदिवासी कुड़मी समाज ने तपन महतो के नेतृत्व में निर्मल महतो के चमरिया गेस्ट हाउस व उलियान स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर गुरुपद महतो, प्रसेनजीत महतो, प्रदीप महतो, प्रकाश महतो, दीपक महतो, सहदेव महतो आदि उपस्थित थे.
निर्मल सेवा सदन : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन स्थित शहीद निर्मल सेवा सदन की आेर से जॉगर्स पार्क में निर्मल महतो की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर बच्चाें एवं महिलाआें के लिए विभिन्न प्रतियाेगिताआें का अायाेजन किया गया. आयोजन में सुभाष बाेस, विनय कुमार रजक, एसी बारिक, रुपेश कुमार ठाकुर, राजेश भगत, रवि शंकर, बिनाेद रजक, उमेश राम, सच्चिदानंद पाल, संताेष सिंह ने योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement