30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लॉकराें से मिला एक किलाे साेना

जमशेदपुर : आयकर विभाग के अधिकारियाें ने बुधवार काे बिल्डर हरेराम सिंह के साकची स्थित काे-अॉपरेटिव बैंक के चार लॉकराें काे खंगाला. इस दाैरान उन्हें एक किलाे से अधिक साेने के जेवरात उन लॉकराें से बरामद हुए. दाेनाें लॉकर हरेराम सिंह आैर उनके बेटे हरीश सिंह के नाम से हैं. साकची बैंक में कार्रवाई में […]

जमशेदपुर : आयकर विभाग के अधिकारियाें ने बुधवार काे बिल्डर हरेराम सिंह के साकची स्थित काे-अॉपरेटिव बैंक के चार लॉकराें काे खंगाला. इस दाैरान उन्हें एक किलाे से अधिक साेने के जेवरात उन लॉकराें से बरामद हुए. दाेनाें लॉकर हरेराम सिंह आैर उनके बेटे हरीश सिंह के नाम से हैं. साकची बैंक में कार्रवाई में विलंब हाे जाने के कारण आयकर अधिकारी मानगाे डिमना राेड स्थित काे-अॉपरेटिव बैंक में सील किये गये हरेराम सिंह के लॉकर काे खाेलने नहीं गये. संभावना व्यक्त की जा रही है कि गुरुवार काे उक्त लॉकर काे खाेला जायेगा.

उल्लेख्य है कि आयकर अन्वेषण विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार काे शहर के प्रमुख बिल्डर हरेराम सिंह के नाै ठिकानाें पर संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. इस दाैरान आयकर अधिकारियाें ने ढाई कराेड़ से अधिक पुराने नाेट, काफी बेनामी संपत्ति के कागजात आैर महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की थीं. आयकर अधिकारियाें ने हरेराम सिंह के गाेविंदपुर स्थित विग स्कूल, स्लैग राेड स्थित डीएवी स्कूल, आदित्यपुर स्थित सेंट्रल स्कूल, भुइयांडीह स्थित लकड़ी टाल, कार्यालय आैर घर, आकाशदीप प्लाजा स्थित बड़े निवेश आैर साकची व मानगाे काे-अॉपरेटिव बिल्डिंग के वेल्यूशन के लिए संबंधित टीम काे जानकारियां साैंप दी हैं.

उक्त टीम जल्द ही इस मामले में अपनी कार्रवाई शुरू कर देगी. बड़े स्तर पर किये गये निर्माण की जानकारी पूरी मिलने के बाद ही आयकर अधिकारी अपनी अंतिम रिपाेर्ट में हरेराम सिंह के खिलाफ कार्रवाई तय करेंगे. बैंकाें में आयकर अधिकारियाें के आने की सूचना सार्वजनिक हाेने के कारण बुधवार काे वहां निजी ताैर पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी थी. वहां बिना कारण लाेगाें काे नहीं आने दिया जा रहा था. शुक्रवार काे जब छापेमारी की गयी, ताे उस वक्त हरेराम सिंह जमशेदपुर में माैजूद नहीं थे. इस कारण आयकर अधिकारियाें ने उनके पांच बैंक लॉकर, 20 बैंक एकाउंट आैर घर की तीन अालमारी काे सील-फ्रीज कर दिया था. हरेराम सिंह के पुत्र हरीश की उपस्थिति में घर की अालमारी काे खाेला गया, जबकि बुधवार काे हरेराम सिंह की उपस्थिति में बैंक लॉकर खाेले गये.
आयकर ने पूछा, निवेश कहां-कहां, किस पैसे से हुआ
आयकर अधिकारियाें ने बिल्डर हरेराम सिंह से बुधवार काे पूछताछ की. इस दाैरान विभागीय अधिकारियाें ने यह जानना चाहा कि हरेराम सिंह ने अपना काराेबार कहां-कहां फैला रखा है. इसके अलावा काराेबार में किस तरह के पैसाें का इस्तेमाल किया गया है. गाेलमुरी आकाशदीप प्लाजा में चल रहे निर्माण में पैसा कहां से निवेश किया जा रहा है. विभागीय अधिकारियाें ने बताया कि हरेराम सिंह केवल गाेविंदपुर विग स्कूल आैर डीएवी स्कूल स्लैग राेड में निवेश संबंधी ही जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. अधिकारियाें ने बताया कि हरेराम सिंह की उपस्थिति में मानगाे शाखा का भी लॉकर खाेला जायेगा आैर उनसे निवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की जायेगी. हरेराम सिंह अभी तक जांच में सहयाेग कर रहे हैं, लेकिन विभाग काे पुख्ता जानकारियां नहीं दे रहे हैं, जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है. विभाग के मुताबिक सहयाेग नहीं करने की स्थिति में आगे कुछ कार्रवाई संभव है. गुरुवार काे भी हरेराम सिंह से पूछताछ की जा रही है. बुधवार काे भी उनके आवास से आयकर विभाग ने निवेश संबंधी कागजात जब्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें