17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोबिंद माझी को संताली में साहित्य अकादमी पुरस्कार

जमशेदपुर. ओड़िशा के मयूरभंज जिले के बहलदा के रहनेवाले गोबिंद चंद्र माझी को साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2016 मिला है. यह पुरस्कार गोबिंद चंद्र माझी को उनकी काव्य पुस्तक ‘नालहा’ के लिए दिया जा रहा है. बुधवार को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2016 के लिए कुल 24 भाषाओं के लेखकों के नामों की घोषणा साहित्य अकादमी […]

जमशेदपुर. ओड़िशा के मयूरभंज जिले के बहलदा के रहनेवाले गोबिंद चंद्र माझी को साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार 2016 मिला है. यह पुरस्कार गोबिंद चंद्र माझी को उनकी काव्य पुस्तक ‘नालहा’ के लिए दिया जा रहा है. बुधवार को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2016 के लिए कुल 24 भाषाओं के लेखकों के नामों की घोषणा साहित्य अकादमी मुख्यालय नयी दिल्ली में की गयी. सिंडिकेट बैंक भुवनेश्वर से सेवानिवृत्त श्री माझी पिछले 40 साल से भाषा-साहित्य व समाज की सेवा में लगे हैं. उनकी पत्नी का नाम विजय लक्ष्मी माझी है. वह गृहणी हैं. उनके पांच पुत्र-पुत्रियां हैं. सभी सरकारी ओहदे पर कार्यरत हैं.
लेखक संघ के संस्थापक सदस्य हैं. गोबिंद चंद्र माझी ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य हैं. वे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रुप में करीब 18 साल तक कार्य कर चुके हैं. वर्तमान में राइटर्स एसोसिएशन के ओडिशा शाखा के अध्यक्ष भी हैं. 1982 में उन्हें ललित साहित्य अकादमी की ओर से डाॅ. अांबेडकर फेलोशिप दिया गया था.
परिचय
गोबिंद चंद्र माझी मूल रूप से मयूरभंज जिले के बहलदा के वाले हैं. वे सिंडिकेट बैंक भुवनेश्वर में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे. इसी वर्ष मई महीने में सेवानिवृत्त हुए हैं. वर्तमान में साहित्य सृजन व सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं. उनका जन्म गरीब कृषक परिवार में हुआ था. उसने मिडिल स्कूल की पढ़ाई बहलदा हाई स्कूल से की. बीजेबी कॉलेज भुवनेश्वर से इंटर व ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. उसके बाद कटक में मधुसूदन लॉ कॉलेज से एलएलबी किया. उसके बाद 1977 में रेवेंसा कॉलेज में एमए की पढ़ाई दाखिला लिया. इसी दौरान केनरा बैंक में किरानी की नौकरी मिल गयी. 1982 में सिंडिकेट बैंक ज्वाइन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें