27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: सीएम रघुवर दास के साथ सिख समाज की बैठक आज, स्कूल-कॉलेज की उठेगी मांग

जमशेदपुर: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व को लेकर राज्य में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए सीएम रघुवर दास ने मंगलवार को रांची में बैठक बुलायी है. बैठक में शामिल होने के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में 45 लोगों की टीम रांची जायेगी.इसके लिए […]

जमशेदपुर: श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व को लेकर राज्य में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए सीएम रघुवर दास ने मंगलवार को रांची में बैठक बुलायी है. बैठक में शामिल होने के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में 45 लोगों की टीम रांची जायेगी.इसके लिए सरकार की तरफ से बस उपलब्ध करायी गयी है.
बैठक में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह समेत विभिन्न गुरुद्वारा कमेटी के 45 पदाधिकारी के अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों के भी गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रधान भाग लेंगे.
इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बैठक में सीएम को एक मांगपत्र भी सौंपा जायेगा. मांगपत्र में किन-किन विषयों को रखा जायेगा इसको लेकर सोमवार को बैठक हुई. बैठक में ट्रस्टी रंजीत सिंह, महासचिव जसवंत सिंह भौमा, गुरदयाल सिंह, हरदयाल सिंह अमरजीत सिंह, भाजपा नेता गुरदेव सिंह राजा, सतबीर सिंह सोमू, कुलवंत सिंह बंटी, जसबीर सिंह, बलबीर सिंह, गुरमुख सिंह मुखे, सतनाम सिंह सिद्धु, सतिंदर सिंह, राम किशन सिंह, गुरदीप सिंह, हरविंदर सिंह, अरमिंदर सिंह, रविंदर सिंह, अजीत सिंह, इंदर सिंह, कुलविंदर सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें