सहायक सचिव कमलेश सिंह और सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय, कमेटी मेंबर आरसी झा, शिवशंकर सिंह, अरुण सिंह, संजय सिंह, श्याम बाबू, मंजीत सिंह समेत अन्य मंगलवार को रवाना होंगे.
Advertisement
मिशन इजीएम: टाटा के पक्ष में यूनियन टीम मुंबई रवाना
जमशेदपुर : रतन टाटा के पक्ष में एक्सट्रा ऑर्डिनरी जेनरल मीटिंग (इजीएम) में भाग लेने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन की टीम सोमवार को मुंबई रवाना हो गये. यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू रांची से हवाई मार्ग से मुंबई हुए जबकि अन्य कमेटी मेंबर भी रांची […]
जमशेदपुर : रतन टाटा के पक्ष में एक्सट्रा ऑर्डिनरी जेनरल मीटिंग (इजीएम) में भाग लेने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन की टीम सोमवार को मुंबई रवाना हो गये. यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू रांची से हवाई मार्ग से मुंबई हुए जबकि अन्य कमेटी मेंबर भी रांची और कोलकाता से हवाई मार्ग से मुंबई रवाना हुए हैं. यूनियन ने तय किया है कि जिन कमेटी मेंबर व कर्मचारियों के पास टाटा स्टील के शेयर हैं, वे भी रतन टाटा के पक्ष में ही वोट करेंगे.
सहायक सचिव कमलेश सिंह और सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय, कमेटी मेंबर आरसी झा, शिवशंकर सिंह, अरुण सिंह, संजय सिंह, श्याम बाबू, मंजीत सिंह समेत अन्य मंगलवार को रवाना होंगे.
रतन टाटा के पक्ष में प्रचार अभियान : टाटा वर्कर्स यूनियन से जुड़े कुछ कमेटी मेंबर टाटा समूह के पक्ष में अभियान चला कर कर्मचारियों को टाटा के पक्ष में गोलबंद कर रहे हैं. टाटा स्टील के शेयरधारक कर्मचारियों के बीच कमेटी मेंबर प्लांट में जाकर रतन टाटा का समर्थन देने की अपील कर रहे हैं.कर्मचारियों को बताया जा रहा है कि टाटा स्टील लिमिटेड की एक्सट्रा ऑर्डिनरी जनरल बॉडी मीटिंग (इजीएम) बुलायी गयी है. इसमें चेयरमैन के पद पर फैसला होना है. वोटिंग के लिए सभी शेयरधारकों को पत्र द्वारा सूचित किया जायेगा. कर्मचारी पत्र प्राप्ति के बाद रतन टाटा के समर्थन में या तो स्वयं जाकर वोट करें अन्यथा प्राॅक्सी वोटिंग करायें ताकि सायरस मिस्त्री को हटाकर रतन टाटा को टाटा स्टील लिमिटेड का चेयरमैन घोषित किया जा सके.
यूनियन का पूरा समर्थ, रतन टाटा के नेतृत्व में चले कंपनी
टाटा के नेतृत्व में कंपनी चले, हम सभी इस पक्ष में हैं. टाटा के बगैर टाटा स्टील के बारे में सोचा नहीं जा सकता है. इस कारण हम सभी उनके समर्थन में हैं.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
टाटा घराने को आगे ले जाने में रतन टाटा की अहम भूमिका रतन टाटा ने इस घराने को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभायी है. इजीएम सिर्फ रतन टाटा के लिए ही नहीं बल्कि यूनियन के लिए भी अहम है. रतन टाटा का विरोध बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
-बीके डिंडा, महामंत्री, टाटा वर्कर्स यूनियन
कंपनी कर्मचारी रतन टाटा के समर्थन में वोट दें
सभी कंपनी कर्मचारियों से अपील की है कि वे रतन टाटा के समर्थन में वोट दें. यूनियन की ओर से इ-वोटिंग करने का इंतजाम किया गया है, जिसके जरिये वोट दे सकते हैं.
-संजीव चौधरी टुन्नू, डिप्टी प्रेसिडेंट, टाटा वर्कर्स यूनियन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement