जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक समीक्षा बैठक में सोलर लाइट की खरीदारी में गड़बड़ी के आरोप लगाये गये. अध्यक्ष रामसिंह मुंडा ने बैठक में बताया कि पंचायतों में सोलर लाइट लगाने के दो-तीन दिन बाद में खराब होने की शिकायत आने लगी है. यह स्पष्ट है कि सोलर लाइट की खरीद में गड़बड़ी की गयी है.
यह जनता के पैसे के दुरुपयोग का मामला है इसलिए टीम बनाकर इसकी जांच की जानी चाहिए. अगर गड़बड़ी सामने आती है तो दोषी एजेंसी व जिम्मेवार लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में लगातार तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मचारियों की सूची 15 दिन में तैयार की जाये, ताकि उनके तबादले की अनुशंसा सरकार से की जा सके. प्रखंड कार्यालय कैंपस में बने क्वार्टरों में रहने वाले कर्मचारियों की भी सूची उन्होंने उपलब्ध कराने को कहा. समीक्षा बैठक में बीडीओ पारुल सिंह, बीपीआरओ मनोज कुमार झा, बीस सूत्री समिति के रॉकी सिंह, पोरेश मुखी, नीरज सिंह, प्रमिला साहू समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.
प्रखंड स्तर पर धान क्रय केंद्र बने
बैठक में अध्यक्ष रामसिंह मुंडा ने प्रखंड स्तर पर भी धान क्रय केंद्र खोलने व किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने को कहा. उन्होंने कृषि उत्पादन बाजार समिति के अंतर्गत परसुडीह हाट में बने शेड पर अवैध कब्जा को 15 दिन में खाली कराने को कहा है. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों को कैशलेस बनाने की दिशा में भी प्रयास करने की बात बैठक में आयी.
पांच विभागों को शो-कॉज होगा
समीक्षा बैठक में शौचालय निर्माण, डोभा निर्माण समेत प्रखंड क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्य की भी समीक्षा की गयी. बैठक में वन विभाग, उत्पाद विभाग, श्रमिक कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. सभी विभागीय पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने को कहा गया है.
इंग्लिश स्कूलों पर अंकुश लगे
बीस सूत्री के अध्यक्ष रामसिंह मुंडा ने कहा कि शहर में चल रहे इंग्लिश स्कूलों में काफी गड़बड़ी है. शिक्षा विभाग उनकी मनमानी पर अंकुश लगाये अन्यथा गड़बड़ी का रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपे. इंग्लिश स्कूलों की मनमानी से सरकार बदनाम हो रही है.