Advertisement
सुंदरनगर के पास सोने का भंडार
मुखिया ने की पुष्टि जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना अंतर्गत केरूवाडुंगरी पंचायत के हाकेगोड़ा गांव में सोने का भंडार होने की बात सामने आयी है. हालांकि विभाग इससे इनकार कर रहा है, जबकि ग्रामीण सोने का भंडार मिलने अौर अगले साल अप्रैल माह से खुदाई होने की बात कह रहे हैं. हाकेगोड़ा में सोने की भंडार […]
मुखिया ने की पुष्टि
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना अंतर्गत केरूवाडुंगरी पंचायत के हाकेगोड़ा गांव में सोने का भंडार होने की बात सामने आयी है. हालांकि विभाग इससे इनकार कर रहा है, जबकि ग्रामीण सोने का भंडार मिलने अौर अगले साल अप्रैल माह से खुदाई होने की बात कह रहे हैं.
हाकेगोड़ा में सोने की भंडार मिलने की बात रविवार को ग्राम सभा होने के बाद प्रचारित हुई है.
ग्राम सभा में भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण राज्य इकाई के उप महानिदेशक जनार्दन प्रसाद, भू वैज्ञानिक अरविंद कुमार व नीरज जायसवाल भी शामिल हुए. ग्राम सभा में हाकेगोडा के ग्राम प्रधान बीर सिंह बास्के, डाडी के ग्राम प्रधान मुनीराम मार्डी समेत केरवाडुंगरी पंचायत क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामसभा में उप महानिदेशक जर्नादन प्रसाद ने हाकेगोड़ा मौजा में करीब 5-6 एकड़ जमीन में सोना का भंडार होने की बात से ग्रामीणों को बतायी. इसकी जानकारी देते हुए मुखिया मालती बास्के ने बताया कि रविवार को करीब 10 बजे हाकेगोड़ा में ग्रामसभा हुई. पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी.
उनकी बातों को जानने व समझने के बाद ग्रामीणों ने वहां खुदाई करने देने की सहमति प्रदान की. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में भी भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के बैठक कर सहमति लेने का प्रयास किया था. लेकिन ग्रामीणों को समझाने में असमर्थ होने की वजह से मामला खटाई में पड़ गया था. इसको जमशेदपुर प्रखंड में भी वार्ता हो चुकी है. मुखिया की मानें तो सोने का भंडार की खुदाई वर्ष 2017 में अप्रैल महीने से शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement