बहू संगीता ने सास सोनमति कुंकल पर उन्हें जलाने का आरोप लगाया है. सुरेश का चेहरा झुलस गया है जबकि संगीता की छाती और शरीर के नीचे का 60 फीसदी हिस्सा झुलस चुका है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. देर शाम संगीता के मायके वालों ने परसुडीह पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना की सूचना पाकर सीतारामडेरा से संगीता के पिता अनिल चाकी, मां सुनीता चाकी, भाई अनिकेत, विशाल समेत काफी संख्या में लोग पहुंच गये थे.