करीब डेढ़ घंटे की तालाबंदी के बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. थाना प्रभारी ने बिना सूचना के भूमि पूजन करने अौर घर खाली करने का नोटिस दिये जाने की वरीय पदाधिकारी देने अौर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद बस्तीवासियों ने पंप हाउस की चाबी लौटायी.जानकारी के मुताबिक रामनगर में रेलवे के बड़े तालाब निर्माण का काम शुरू करने के लिए गुरुवार को चयनित एजेंसी मेसर्स ट्रांस इंडिया के आदित्यपुर प्रतिनिधि सोनू करीब 11 बजे बड़ा हनुमान मंदिर के बगल में भूमि पूजन के लिए बैठे.
Advertisement
भूमि पूजन रोका, पंप हाउस में तालाबंदी
जमशेदपुर: बागबेड़ा स्थित रामनगर में प्रस्तावित तालाब निर्माण के लिए किये जा रहे भूमि पूजन को हंगामा कर स्थानीय लोगों ने रोक दिया. साथ ही बागबेड़ा व रामनगर बस्ती के लोगों ने बड़ौदा घाट स्थित रेलवे के पंप हाउंस में तालाबंदी कर दी और उसके कर्मचारी एसके मांझी को वहां से भगा दिया. करीब डेढ़ […]
जमशेदपुर: बागबेड़ा स्थित रामनगर में प्रस्तावित तालाब निर्माण के लिए किये जा रहे भूमि पूजन को हंगामा कर स्थानीय लोगों ने रोक दिया. साथ ही बागबेड़ा व रामनगर बस्ती के लोगों ने बड़ौदा घाट स्थित रेलवे के पंप हाउंस में तालाबंदी कर दी और उसके कर्मचारी एसके मांझी को वहां से भगा दिया.
जानकारी मिलने पर स्थानीय युवकों व महिलाओं ने पहले पूजा रोका फिर भूमि पूजन से उन्हें हटा दिया. हालांकि बाद में एजेंसी के लोगों ने न्यू फिल्टर प्लांट में जाकर पूजा की. दूसरी अोर बस्ती में इसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि एजेंसी अौर रेलवे वाटर डिपार्टमेंट के इंजीनियर के हटने के बाद पूजा स्थल के समीप लोगों ने पथराव किया. इधर घटना के बाद रेलवे ने रामनगर में प्रस्तावित स्थल को खाली करने के लिए 20 दिसंबर तक की मोहलत दी है.
डेढ़ घंटे पंप अतिरिक्त चलाया गया
दिन के बारह बजे से डेढ़ बजे तक पंप हाउंस में तालाबंदी के कारण अतिरिक्त समय में पंप चलाकर जलापूर्ति सुनिश्चित की गयी. इससे पूर्व वरीय पदाधिकारी से अनुमति ली गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement