30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 जनवरी से सभी सीबीएसइ स्कूल होंगे कैशलेस

जमशेदपुर :" केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया. बोर्ड के सचिव जोसेफ इमेनुअल ने देश के सभी सीबीएसइ स्कूलों के प्रिंसिपलों को पत्र लिखा है. इस पत्र में बताया गया है कि एक जनवरी 2017 से देश के सभी सीबीएसइ स्कूलों में फीस या फिर अन्य शुल्क अॉनलाइन लें. […]

जमशेदपुर :" केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया. बोर्ड के सचिव जोसेफ इमेनुअल ने देश के सभी सीबीएसइ स्कूलों के प्रिंसिपलों को पत्र लिखा है. इस पत्र में बताया गया है कि एक जनवरी 2017 से देश के सभी सीबीएसइ स्कूलों में फीस या फिर अन्य शुल्क अॉनलाइन लें.

स्कूल के प्रिंसिपलों को यह भी कहा गया है कि वे एक जनवरी से पूर्व स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग बुला कर पैरेंट्स को कैशलेस से होने वाली सुविधा व इससे होने वाले फायदे से भी उन्हें अवगत करायें. बोर्ड के सचिव द्वारा सभी सीबीएसइ स्कूल के प्रिंसिपलोंं को जो पत्र भेजा गया है, उसमें फीस के अतिरिक्त स्कूल में चलने वाली विभिन्न सेवा, वेतन, खरीद-फरोख्त भी कैशलेस से ही करने को कहा गया है. सरकार के इस फैसले को लेकर शहर के सीबीएसइ स्कूलों के प्रिंसिपलों में अलग-अलग राय हैं. सभी ने कहा कि बोर्ड का आदेश है, तो इसे मानना तो पड़ेगा ही, लेकिन इसे धरातल पर उतारने में काफी समस्या होगी.

पैरेंट्स को देना होगा हर महीने अतिरिक्त 20 से 30 रुपये. सीबीएसइ बोर्ड ने स्कूलों को कैशलेस करने का आदेश जारी किया. इस आदेश के बाद एक बार फिर अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है. क्योंकि अगर पैरेंट्स कार्ड से प्वाइंट अॉफ सेल (पीअोएस) के जरिये फीस की राशि का भुगतान करते हैं, तो उन्हें सर्विस चार्ज के रूप में कुल राशि का .75 प्रतिशत से लेकर 1.5 प्रतिशत राशि सर्विसस चार्ज लगेगा. यह राशि स्कूल के खाते में नहीं जायेगा, बल्कि जिस कंपनी की पीअोएस मशीन लगी रहेगी उस कंपनी को यह राशि जायेगी.
डीबीएमएस कदमा की साइट से ही जमा कर सकेंगे फीस. डीबीएमएस कदमा हाइ स्कूल मैनेजिंग कमेटी की प्रेसिडेंट ललिता चंद्रशेखर ने कहा कि फिलहाल 3-4 पीअोएस मशीन लेने पर बात की जा रही है. इसके लिए आवेदन दिया जायेगा. लेकिन साथ ही स्कूल प्रबंधन द्वारा इस प्रकार का सिस्टम तैयार किया जा रहा है कि पैरेंट्स अपने घर से ही अपने बच्चे की फीस जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें स्कूल की वेबसाइट पर जाना होगा, यहां वे उनके बच्चे का प्रोफाइल लोड रहेगा. वे उक्त प्रोफाइल पर जाकर अपने कार्ड व दिये जाने वाले कोड के जरिये फीस का राशि का भुगतान पेमेंट गेटवे के जरिये कर सकेंगे.
जामिनी कांत बीएड कॉलेज में कैशलेस पर कार्यशाला. सालबनी स्थित जामिनी कांत बीएड कॉलेज में मंगलवार को कैशलेस ट्रांजेक्शन विषयक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित बैंक ऑफ इंडिया, नारगा शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने विषय-वस्तु पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कैशलेस लेनदेन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. साथ ही प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राओं की शंका का निवारण करते हुए सहज सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. विशिष्ट अतिथि सुभाष सिंह व सपन कुमार महतो ने छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. इससे पूर्व कॉलेज के सचिव जामिनी कांत महतो ने छात्र-छात्राओं को कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी. श्रुति शुक्ल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यशाला में साइंस एंड कॉमर्स की सचिव कल्याणी महतो, दलदली की मुखिया मिनती टुडू, बड़ा खुर्शी केउप मुखिया यामिनी गिरि, कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या पूनम कुमारी, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर मीनू पंडित समेत अन्य उपस्थित थे.
इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन : डिजिटल इंडिया जागरुकता कार्यक्रम. इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन बीएड कॉलेज में कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से डिजिटल इंडिया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज की सचिव व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर स्वीटी सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल इंडिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. वहीं छात्र-छात्राओं की ओर से अपनी विचार रखते हुए विश्वास, सीमा, पूजा, सुषमा, मोनिका, मोहन, गुड़िया व अन्य ने आइटीसी की क्षमता का इस्तेमाल कर भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें