Advertisement
विवि व कॉलेजों में जंक फूड पर रोक
जमशेदपुर: विश्वविद्यालय व कॉलेजों समेत संबद्ध उच्च शिक्षण संस्थानों में जंक फूड की पर प्रतिबंध होगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गाइडलाइन जारी की है, जिसके आलोक में कोल्हान विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही छात्र-छात्राओं को पौष्टिक आहार लेने व जंक फूड से परहेज के लिए […]
जमशेदपुर: विश्वविद्यालय व कॉलेजों समेत संबद्ध उच्च शिक्षण संस्थानों में जंक फूड की पर प्रतिबंध होगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने गाइडलाइन जारी की है, जिसके आलोक में कोल्हान विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही छात्र-छात्राओं को पौष्टिक आहार लेने व जंक फूड से परहेज के लिए प्रेरित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गयी है, ताकि जंक फूड के कारण होनेवाली बीमारियों से वे बचें और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास हो सके.
वेलनेस कलस्टर का गठन व ओरिएंटेशन प्रोग्राम. इसके लिए कॉलेजों में समय-समय पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम कर छात्र-छात्राओं को जंक फूड से होनेवाली बीमारियों, मोटापा आदि और पौष्टिक आहार के फायदे बताये जायेंगे. वहीं विश्वविद्यालय व कॉलेजों के छात्र कल्याण विभाग के माध्यम से वेलनेस कलस्टर का गठन किया जायेगा, ताकि समय-समय पर छात्र-छात्राओं की काउंसेलिंग की जाये.
यूजीसी की गाइडलाइन प्राप्त हुई है. जंक फूड से होनेवाली बीमारियों व मोटापा आदि को देखते हुए कॉलेजों में इसकी बिक्री वगैरह पर रोक लगा दी गयी है. कॉलेजों की कैंटीन में यह उपलब्ध नहीं होगा. वहीं, इसके लिए छात्र-छात्राओं के बीच जागरुकता कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे. इस संबंध में कॉलेजों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है.
डॉ अरविंद पंडित, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर, कोल्हान विश्वविद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement