11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में बनेगी हिंदी फिल्म ‘क्या तुम मिलोगे’

जमशेदपुर: राहुल इंटरटेनमेंट जमशेदपुर की पृष्ठभूमि पर हिंदी फिल्म ‘क्या तुम मिलोगे’ का निर्माण करेगा. फिल्म में जमशेदपुर के कलाकारों को मौका दिया जायेगा तथा उसकी शूटिंग जमशेदपुर के अलावा गोवा व मुंबई में होगी. फिल्म के निर्माता राजीव श्रीवास्तव ने परिसदन में पत्रकारों को उक्त जानकारी दी. मुजफ्फरपुर (बिहार) के निवासी श्री श्रीवास्तव बिहार […]

जमशेदपुर: राहुल इंटरटेनमेंट जमशेदपुर की पृष्ठभूमि पर हिंदी फिल्म ‘क्या तुम मिलोगे’ का निर्माण करेगा. फिल्म में जमशेदपुर के कलाकारों को मौका दिया जायेगा तथा उसकी शूटिंग जमशेदपुर के अलावा गोवा व मुंबई में होगी.

फिल्म के निर्माता राजीव श्रीवास्तव ने परिसदन में पत्रकारों को उक्त जानकारी दी. मुजफ्फरपुर (बिहार) के निवासी श्री श्रीवास्तव बिहार ने बताया कि उन्हें बिहार और झारखंड से विशेष लगाव है, इससे वे अपनी पहली फिल्म झारखंड एवं बिहार की पृष्ठभूमि में करना चाहते हैं.

उन्होंने बताया कि इस फिल्म का निर्देशन 80 के दशक में सिंदूर, घर एक मंदिर, दौलत की जंग, हिम्मतवाला जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके एसए कादिर करेंगे. फिल्म में झारखंड-बिहार के कलाकारों को मौका देने की कोशिश की जायेगी. मार्च के पहले सप्ताह में जमशेदपुर में कलाकारों का ऑडिशन लिया जायेगा.

बिरसानगर निवासी नारायण साह का मुंबई में आयोजित ऑडिशन में चयन किया जा चुका है. वे फिल्म के सेकेंड लीड रोल में नजर आयेंगे. सम्मेलन में राजीव श्रीवास्तव के अलावा एसए कादिर, नारायण साह, आदि उपस्थित थे. सोनारी एयरपोर्ट एवं डीबीएमएस में होगी शूटिंग :श्री राजीव ने बताया कि फिल्म के मुख्य गीत की शूटिंग जमशेदपुर में होगी. फिल्म की कहानी यूथ को ध्यान में रख कर लिखी गयी है, जो वर्तमान यूथ के लिए प्यार के बदलते मायने को केंद्र में रखती है. सोनारी एयरपोर्ट, डीबीएमएस स्कूल एवं साकची मां मनोकामना मंदिर से लेकर ग्रेजुएट कॉलेज आने के रास्ते एवं साकची थाना के आसपास के क्षेत्र में फिल्म के मुख्य गीत, ‘बड़ा बैड है जमाना / मैडम जब कहीं हो जाना / मुङो कह देना / चलूंगा बॉडीगॉर्ड बनके ..’ फिल्माया जायेगा. गीत में मिका सिंह एवं श्रेया घोषाल की आवाज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें