Advertisement
चालक ने की थी खलासी की हत्या, गिरफ्तार
जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी यार्ड में जिस युवक की हत्या हुई थी उसकी पहचान कर ली गयी है. युवक का नाम चंदन बेरा है और वह हल्दीपोखर का रहने वाला है. युवक (डब्ल्यूबी 29ए-7064) टैंकर पर खलासी का काम करता था. वहीं, युवक की हत्या करने के मामले में ट्रक चालक […]
जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी यार्ड में जिस युवक की हत्या हुई थी उसकी पहचान कर ली गयी है. युवक का नाम चंदन बेरा है और वह हल्दीपोखर का रहने वाला है. युवक (डब्ल्यूबी 29ए-7064) टैंकर पर खलासी का काम करता था. वहीं, युवक की हत्या करने के मामले में ट्रक चालक रंजीत मैती को घाटशिला से गिरफ्तार किया गया है.
मामले में डीएसपी अनिमेष नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि तार कंपनी यार्ड में ट्रक से कुचलकर टैंकर (डब्ल्यूबी 29ए-7064) के खलासी की हत्या चालक ने कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद वह टैंकर छोड़ कर मौके से फरार हो गया था. डीएसपी नैथानी ने बताया कि चंदन पूर्व में बस में खलासी का काम करता था. वह टैंकर में पहली बार खलासी का काम करने के लिए आया था.
हत्या के संबंध में चंदन बेरा के चाचा ने टैंकर चालक रंजीत मैती के खिलाफ टेल्को थाना में हत्या करने का केस दर्ज कराया है. शुक्रवार की देर रात पार्किंग यार्ड में टैंकर आगे-पीछे करने के दौरान खलासी को एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया था. जिसके बाद टैंकर के खलासी चंदन और चालक रंजीत के बीच जम कर मारपीट हुई थी. उसी दौरान रंजीत ने खलासी को टैंकर से कुचल कर मार दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement