13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में शहर में 80 लाख पेड़ लगायेंगे: सांसद

जमशेदपुर: अगले पांच साल (2014- 2019) में भारत सरकार, एमपी फंड, कॉरपोरेट घराने तथा एनजीओ के सहयोग से जमशेदपुर और आसपास में 80 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. जमशेदपुर और आसपास की आबादी लगभग बारह लाख है. एक व्यक्ति छह-सात पेड़ लगाता है तो यह लक्ष्य आसानी से पूरा हो जायेगा. शहर को […]

जमशेदपुर: अगले पांच साल (2014- 2019) में भारत सरकार, एमपी फंड, कॉरपोरेट घराने तथा एनजीओ के सहयोग से जमशेदपुर और आसपास में 80 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. जमशेदपुर और आसपास की आबादी लगभग बारह लाख है.

एक व्यक्ति छह-सात पेड़ लगाता है तो यह लक्ष्य आसानी से पूरा हो जायेगा. शहर को बचाना है, पर्यावरण को बेहतर रखना है, माहौल बेहतर बनाना है तो सभी लोग पेड़ लगायें. विदेशों की तरह स्वर्णरेखा नदी के दोनों ओर पेड़ भरे रहें, डिमना रोड में पेड़ ही पेड़ दिखें तो आपका शहर कैसा लगेगा यह सोच सकते हैं. इसलिए जमशेदपुर के नागरिक ऐसा काम करें जिससे पूरी दुनिया में शहर का नाम हो.

ये बातें सांसद डॉ अजय कुमार ने साकची स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. सांसद ने कहा कि 80 लाख पेड़ लगाने के लिए 80 करोड़ रुपये की आवश्यकता पड़ेगी, जिसे भारत सरकार से लेकर सभी के सहयोग से पूरा किया जायेगा और एक साल में 20 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें