जमशेदपुर: उत्तर-पश्चिम गदरा वार्ड नंबर 3 की वार्ड सदस्य और उप मुखिया रूबी हो का जाति प्रमाण पत्र जांच में फरजी पाया गया है. बीडीओ ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिख कर रूबी हो का वार्ड सदस्य का निर्वाचन रद्द करने और उप मुखिया के पद से पदच्युत करने की अनुशंसा की है.
रिपोर्ट के अनुसार शिकायत मिलने के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी से रूबी हो के मामले की जांच करायी गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट में बताया कि रूबी हो का जाति प्रमाण पत्र फरजी है. रूबी जाति से बढ़ई है तथा उसका असली नाम रूबी कुमारी शर्मा है. उसने अंतरजातीय विवाह किया था और अपना नाम रूबी हो रख लिया था.
आदिवासी के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य के लिए दिसंबर 2010 में हुए चुनाव में वह वार्ड वार्ड सदस्य चुनी गयी. जांच रिपोर्ट में रूबी हो के मैट्रिक का प्रमाण पत्र दिया गया है, जिसके अनुसार उसने 1991 में एबीएमपी हाइ स्कूल से मैट्रिक पास की. उसमें उसका नाम रूबी कुमारी शर्मा है. वार्ड सदस्य का निर्वाचन रद्द करने तथा उप मुखिया से पदच्युत करने की अनुशंसा में कहा गया है कि रूबी हो से उनका पक्ष मांगा गया, लेकिन वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी.