18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी निबंधन में परेशानी, तारीख बढ़े

जमशेदपुर: वाणिज्य कर से निबंधित 20,666 डीलराें काे जीएसटी में निबंधन कराना अनिवार्य है. जीएसटी में निबंधन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गयी है. निबंधन में व्यापारियाें की संख्या काफी कम हाेने के कारण शुक्रवार काे वाणिज्य कर विभाग में एक बैठक संयुक्त आयुक्त प्रशासन जय प्रकाश टाेप्पाे ने बुलायी. इस बैठक में […]

जमशेदपुर: वाणिज्य कर से निबंधित 20,666 डीलराें काे जीएसटी में निबंधन कराना अनिवार्य है. जीएसटी में निबंधन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की गयी है. निबंधन में व्यापारियाें की संख्या काफी कम हाेने के कारण शुक्रवार काे वाणिज्य कर विभाग में एक बैठक संयुक्त आयुक्त प्रशासन जय प्रकाश टाेप्पाे ने बुलायी.

इस बैठक में सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स, वाणिज्य कर से जुड़े अधिवक्ता, ड्रग-केमिस्ट एसाेसिएशन, ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स के अलावा व्यवसाय से जुड़े कई संगठनाें के प्रतिनिधि माैजूद थे. सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियाें से अपील की है कि सुगमता पूर्वक जीएसटी निबंधन के लिए इसकी तिथि काे आगे बढ़ाया जाना काफी जरूरी है. संयुक्त आयुक्त प्रशासन जेपी टाेप्पाे ने बताया कि डिजिटल साइन की समस्या काे फिलहाल टाल दिया गया है.

अभी व्यवसायी अपने डाक्यूमेंट काे बिना डिजिटल हस्ताक्षर के ही जमा करा सकते हैं, इसके बाद उन्हें डिजीटल हस्ताक्षर जमा कराना हाेगा, तभी उनका फाइनल निबंधन स्वीकार हाेगा. बैठक में विभागीय अधिकारी प्रदीप कुमार, रतन लाल गुप्ता, गाैरव आनंद के अलावा सिंहभूम चैंबर से विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, ड्रग-केमिस्ट से पंकज छावड़ा, किशाेर गाेलछा, अधिवक्ता संघ से विजय कुमार केडिया, एके झा समेत कई ड्रिस्ट्रीब्यूटर माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें