28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमाकर्मियों को मिलेगा मार्गदर्शन

जमशेदपुर: पूर्वोत्तर मध्य जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन का चौथा त्रिवार्षिक सम्मेलन 8 से 10 दिसंबर तक बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. सम्मेलन में देश भर के वक्ता और इंश्योरेंस कर्मचारी हिस्सा लेंगे. ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसाेसिएशन के संयोजक श्रीकांत मिश्रा, सचिव अमित मैती, पूर्वी घोष बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में […]

जमशेदपुर: पूर्वोत्तर मध्य जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन का चौथा त्रिवार्षिक सम्मेलन 8 से 10 दिसंबर तक बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. सम्मेलन में देश भर के वक्ता और इंश्योरेंस कर्मचारी हिस्सा लेंगे. ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसाेसिएशन के संयोजक श्रीकांत मिश्रा, सचिव अमित मैती, पूर्वी घोष बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सम्मेलन की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में होने वाले आयोजन में बिहार, झारखंड, ओड़िशा के 90 फीसदी कर्मचारी हिस्सा लेंगे. नेताओं ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे वक्त में हो रहा है, जब देश पूंजीवाद की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा. जनता के अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार हो रहा है. रोजगार का सृजन नगण्य है.

संघर्ष के इस दौर में आयोजित होने वाला यह सम्मेलन निश्चित ही मजदूरों और खासकर बीमा कर्मचारियों का मार्गदर्शन करने में सफल होगा. सम्मेलन में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमानुल्लाह खान खुले सत्र को संबोधित करेंगे. एआइइइए के महासचिव वी रमेश सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे.

खुले सत्र में झारखंड व जमशदेपुर के विभिनन संगठनों के प्रतिनिधि भी सम्मलित होंगे. खुले सत्र की समाप्ति के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे. सम्मेलन 10 दिसंबर की शाम तक चलेगी. प्रतिनिधि सत्र में बिहार, झारखंड व ओड़िशा राज्य के करीब 300 प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें