इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीअो अर्चना मेहता, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, बीडीअो, चांडिल थाना प्रभारी आदिकांत महतो, चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी राईतु होनहागा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. ग्रामीण जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग को लेकर सड़क पर ही बैठे रहे.
Advertisement
एनएच 33 पर महिलाओं ने बनाया खाना व परोसा
चांडिल : चांडिल में स्थापित विभिन्न कंपनियों सेे फैल रहे प्रदूषण के खिलाफ मंगलवार को विभिन्न गावांे की महिलाअों ने मोरचा खोलते हुए घोड़ानेगी के पास टाटा-रांची मुख्य मार्ग (एनएच-33) को करीब तीन घंटे जाम रखा. विरोध में उतरी महिलाअों ने सड़क पर ही खाना बनाया और परिवार संग खाया. चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी, कुरली, […]
चांडिल : चांडिल में स्थापित विभिन्न कंपनियों सेे फैल रहे प्रदूषण के खिलाफ मंगलवार को विभिन्न गावांे की महिलाअों ने मोरचा खोलते हुए घोड़ानेगी के पास टाटा-रांची मुख्य मार्ग (एनएच-33) को करीब तीन घंटे जाम रखा. विरोध में उतरी महिलाअों ने सड़क पर ही खाना बनाया और परिवार संग खाया.
चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी, कुरली, चौका, खूंटी समेत विभिन्न गांवों के ग्रामीण मंगलवार सुबह करीब दस बजे घोड़ानेगी स्थित एनएच-33 पर एकजुट हो नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गये. ग्रामीणों को कहना था कि बार-बार की शिकायत के बावजूद प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों पर न ही अनुमंडल स्तर पर और न ही जिला स्तर पर किसी तरह की कार्रवाई की जा रही है. प्रदूषण से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है. खेत-खलिहान बरबाद हो रहे हैं, जिनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement