पूना में भी प्रबंधन ने 4 साल का ग्रेड और एमओपी लागू करने का प्रस्ताव दिया है. वहां यूनियन समझौते के लिए तैयार नहीं है. बैठक में प्लांट हेड एबी लाल, एचआर हेड रवि सिंह, ई-आर जीएम सुमंत सिन्हा, सीनियर एजीएम दीपक कुमार, राजीव श्रीवास्तव, प्रशासनिक हेड रंजीत धर मौजूद थे. गजेंद्र सिंह चंदेल ने यूनियन नेताओं को एक होकर चलने की बात कहीं. बैठक में कैसर खान, प्रवीण, उत्तम गुहा, डीडी महंती, आरएन सिंह, मनोज मौजूद नहीं थे.
Advertisement
प्रबंधन ने दिया 20 से पहले ग्रेड समझौता का प्रस्ताव
जमशेदपुर . टाटा मोटर्स प्रबंधन ने टेल्को यूनियन को 20 दिसंबर से पहले ग्रेड रिवीजन पर समझौता करने का प्रस्ताव दिया है. उक्त प्रस्ताव सीएचआरओ (चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर) गजेंद्र सिंह चंदेल ने टाटा मोटर्स जेनरल ऑफिस स्थित काॅन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार की शाम ऑफिस बियररों के साथ बैठक में दिया. बैठक में कंपनी में […]
जमशेदपुर . टाटा मोटर्स प्रबंधन ने टेल्को यूनियन को 20 दिसंबर से पहले ग्रेड रिवीजन पर समझौता करने का प्रस्ताव दिया है. उक्त प्रस्ताव सीएचआरओ (चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर) गजेंद्र सिंह चंदेल ने टाटा मोटर्स जेनरल ऑफिस स्थित काॅन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार की शाम ऑफिस बियररों के साथ बैठक में दिया. बैठक में कंपनी में एमओपी लागू करने, 1 अप्रैल 2017 से बीएस फोर इंजन पर ही वाहन बनने की बात भी उठी. अध्यक्ष अमलेश ने यूनियन के साथ कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग का आश्वासन प्रबंधन को दिया. पूणे से पहले जमशेदपुर में प्रबंधन ग्रेड रिवीजन समझौता कराना चाह रहा है. वहां 14 माह से वेज रिवीजन लंबित है.
अध्यक्ष, महामंत्री के साथ बैठा तोते खेमा : प्रबंधन के बुलावे पर अध्यक्ष-महामंत्री के साथ कार्यकारी अध्यक्ष तोते खेमा साथ बैठा. अध्यक्ष के बगल में महामंत्री, आकाश दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष तोते, मो अमाउद्दीन, प्रकाश विश्वकर्मा, अजय भगत, अजय, मनोज सिन्हा सहित यूनियन के पदाधिकारी बैठे. तोते खेमा ने कहा कि वे सीएचआरओ के बुलावे पर गये थे. पूर्व की बैठक सुलह के लिए था, इसलिए वे अध्यक्ष, महामंत्री के साथ नहीं बैठे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement