19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे नोट व सिक्कों के भरोसे शहर, 100 और 500 के नोट की कमी अधिकांश एटीएम के शटर गिरे

जमशेदपुर : नोट बंदी के फैसले के करीब एक माह पूरे होने को हैं लेकिन बैंक और एटीएम से आवश्यकता के अनुसार कैश नहीं निकलने से अभी लोग परेशान हैं. खास कर सौ और पांच सौ के नोट नहीं मिलने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. मंगलवार को साकची में जहां एसबीआइ के […]

जमशेदपुर : नोट बंदी के फैसले के करीब एक माह पूरे होने को हैं लेकिन बैंक और एटीएम से आवश्यकता के अनुसार कैश नहीं निकलने से अभी लोग परेशान हैं. खास कर सौ और पांच सौ के नोट नहीं मिलने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. मंगलवार को साकची में जहां एसबीआइ के दो एटीएम से सुबह 100 के नोट निकले, वहीं बिष्टुपुर व साकची के अधिकांश एटीएम बंद ही रहे. क्षेत्र में कई बैंकों के एटीएम हैं लेकिन अधिकांश में या तो कैश नहीं हैं या वे आउट ऑफ सर्विस हैं.
ऐसे में नोट निकलने वाले एटीएम पर दबाव बढ़ गया है. इधर कर्मचारियों का वेतन भी बैंक एकाउंट में आ रहा है जिसे निकालने में उन्हें परेशानी हो रही है. सौ, पांच सौ व हजार के नोटों की किल्लत के बीच 20 और 10 रुपये के नोट के साथ सिक्कों के भरोसे बैंकों का कारोबार चल रहा है वहीं शहरवासी भी अब 20 और 10 रुपये के नोट और सिक्कों पर आश्रित हैं.
10 रुपए के सिक्के व नोट नहीं ले रहे बैंक
रिजर्व बैंक का स्पष्ट निर्देश है कि छोटे नोट बैंकों द्वारा स्वीकार किये जायें. लेकिन शहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, अन्य बैंकों द्वारा 10 रुपये के सिक्के एवं नोट नहीं लिये जा रहे हैं. इससे व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें