19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर अॉल झारखंड क्विज का स्कूल राउंड शुरू, वेली व्यू-चिन्मया में हुई परीक्षा

जमशेदपुर : राज्य स्तर पर बच्चों की आइक्यू टेस्ट के लिए प्रभात खबर की अोर से अॉल झारखंड क्विज का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे राज्य के प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता के स्कूल राउंड की शुरुआत सोमवार से हुई. सोमवार को शहर के टेल्को स्थित वेली व्यू स्कूल […]

जमशेदपुर : राज्य स्तर पर बच्चों की आइक्यू टेस्ट के लिए प्रभात खबर की अोर से अॉल झारखंड क्विज का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे राज्य के प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता के स्कूल राउंड की शुरुआत सोमवार से हुई.
सोमवार को शहर के टेल्को स्थित वेली व्यू स्कूल अौर विद्या भारती चिन्मया स्कूल के बच्चों के बीच स्कूल राउंड के लिए लिखित परीक्षा हुई. परीक्षा में उक्त दोनों ही स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं, विग इंग्लिश स्कूल, प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड, काशीडीह हाई स्कूल अौर श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को स्कूल राउंड होगा. प्रतियोगिता में जमशेदपुर के कुल 30 निजी स्कूलों की टीम शामिल हो रही है. प्रतियोगिता दो ग्रुप में होगी. सीनियर ग्रुप में 11वीं व 12वीं के छात्र, जबकि जूनियर ग्रुप में 9वीं व 10वीं के छात्र शामिल होंगे.
स्कूलों में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है. प्रतियोगिता चार चरणों में होगा. पहले चरण का आयोजन स्कूल में ही होगा. लिखित परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों का चयन अगले राउंड यानी सिटी राउंड के लिए किया जायेगा. स्कूल स्तर पर चुने जाने वाले प्रतिभागी को स्कूल चैंपियन का खिताब दिया जायेगा. दूसरे चरण यानी सिटी चैंपियन में वे विद्यार्थी ही शामिल हो सकेंगे जिन्होंने स्कूल चैंपियन का खिताब हासिल किया हो. तीसरे राउंड यानी जोनल राउंड का आयोजन रांची में किया जायेगा. 19 दिसंबर को जोनल राउंड होगा, जबकि चौथे यानी फाइनल राउंड का आयोजन रांची में ही 20 दिसंबर को होगा. स्कूल चैंपियन का आयोजन 5 से 8 दिसंबर तक स्कूलों में किया जा रहा है. जबकि सिटी चैंपियन के लिए दूसरे राउंड का आयोजन 13-14 दिसंबर को किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में राज्य के करीब 300 निजी स्कूलों के छात्र शामिल हो रहे हैं. फाइनल राउंड में जीतने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा. इस प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9955994075 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें