हालांकि इसी लाइन के लिए गोलमुरी ग्रिड (कॉलोनी) के समीप हाइटेंशन तार खींचने अौर पोल लगाने का काम चला. गोलमुरी से सरजामदा के बीच कुल पांच किलोमीटर में 60 पोल गाड़कर तार लगाना है. 90 फीसदी काम पूरा हो गया है सिर्फ 10 पोल लगाने का काम बचा है.
Advertisement
जेम्को : हाइटेंशन पोल लगाने का विरोध
जमशेदपुर. जेम्को चौक के समीप बस्तीवासियों ने 33 केवी हाइटेंशन लाइन के लिए पोल लगाने का काम सोमवार को रोक दिया. सरजामदा सब स्टेशन से गोलमुरी ग्रिड को जोड़ने के लिए यह पोल लगाया जा रहा था. बस्तीवासियों ने खतरे की आशंका जताते हुए काम रोक दिया है. बस्ती से होकर पूर्व से ही हाईटेंशन […]
जमशेदपुर. जेम्को चौक के समीप बस्तीवासियों ने 33 केवी हाइटेंशन लाइन के लिए पोल लगाने का काम सोमवार को रोक दिया. सरजामदा सब स्टेशन से गोलमुरी ग्रिड को जोड़ने के लिए यह पोल लगाया जा रहा था. बस्तीवासियों ने खतरे की आशंका जताते हुए काम रोक दिया है. बस्ती से होकर पूर्व से ही हाईटेंशन का तार गुजरा है. बस्ती वासियों के विरोध के बीच बिजली विभाग के पदाधिकारी व ठेकेदार ने काम रोक दिया है.
क्या फायदा होगा. गोलमुरी ग्रिड को सीधे सरजामदा सब स्टेशन से जोड़ दिये जाने से जुगसलाई, करनडीह सब स्टेशन पर से लोड कम हो जायेगा. इससे लोड शेडिंग व फाल्ट से जुड़ी दूसरी समस्याएं भी कम होंगी.
बिजली का पोल अौर तार खींचने का काम जनहित के लिए है जो सरकारी है. काम में बाधा डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फोर्स लगाकर काम को पूरा कराया जायेगा.
आरबी मिश्रा, विद्युत अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement