23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएएफइइ के मेंटर विजय प्रकाश साहा का निधन

जमशेदपुर. एनआइटी जमशेदपुर के पूर्व छात्र व साउथ एशिया फोरम फॉर एनर्जी इफीसियेंसी (एसएएफइइ) के मेंटर विजय प्रकाश साहा का गत 24 नवंबर को निधन हो गया. उन्हें याद करते हुए आरएसबी के चेयरमैन आरके बेहरा ने कहा कि वे मेरे मेंटर, फिलॉस्फर और पथ प्रदर्शक थे. एक हफ्ते पहले हमारी मुलाकात हुई थी, और […]

जमशेदपुर. एनआइटी जमशेदपुर के पूर्व छात्र व साउथ एशिया फोरम फॉर एनर्जी इफीसियेंसी (एसएएफइइ) के मेंटर विजय प्रकाश साहा का गत 24 नवंबर को निधन हो गया. उन्हें याद करते हुए आरएसबी के चेयरमैन आरके बेहरा ने कहा कि वे मेरे मेंटर, फिलॉस्फर और पथ प्रदर्शक थे. एक हफ्ते पहले हमारी मुलाकात हुई थी, और वह पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे.

उनका अचानक इस तरह से जाना सदमे की तरह है. श्री बेहरा ने बताया कि विजय प्रकाश साहा एनआइटी जमशेदपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उनसे एक साल सीनियर थे.

वक्त के साथ उन्होंने फाउंड्री और ऊर्जा के क्षेत्र में देश और दुनिया में शोहरत पायी. उन्होंने देश में फाउंड्री उद्योग को आधुनिक, लाभप्रद और वैश्विक मापदंड के अनुसार बनाने के लिए मिशन के स्तर तक काम किया. वह अंत तक वह करते रहे जो वह चाहते थे. 19 नवंबर 2016 को उन्होंने पुणे में आयोजित आइएफओ पॉलिसी चेंज एडवोकेसी फोरम में हिस्सा लिया. वह डब्ल्यूएफओ (वर्ल्ड फाउंड्री ऑर्गेनाइजेशन) के सेविंग कमीशन के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें