आकांक्षा योजना से हुआ जिला स्तर पर चयन
Advertisement
36 विद्यार्थियों को मेडिकल इंजीनियरिंग की कोचिंग
आकांक्षा योजना से हुआ जिला स्तर पर चयन जमशेदपुर : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आकांक्षा के तहत जिले से जहां एक छात्रा सगुफ्ता खातून का मेडिलकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिए चयन हुआ है. वह आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय, बांगुड़दा की छात्रा है. वहीं जिला स्तर पर 36 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ […]
जमशेदपुर : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आकांक्षा के तहत जिले से जहां एक छात्रा सगुफ्ता खातून का मेडिलकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिए चयन हुआ है. वह आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय, बांगुड़दा की छात्रा है.
वहीं जिला स्तर पर 36 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है. इनमें इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की संख्या 19 है. जबकि मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिए 17 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है. इनके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी. जानकारी के लिए कोचिंग क्लास संचालन के लिए धातकीडीह स्थित जमशेदपुर उच्च विद्यालय का चयन किया गया है. साथ ही छात्र-छात्राओं के भोजन व आवास की भी व्यवस्था की जायेगी.
चयनित छात्र-छात्राएं
इंजीनियरिंग : रोहित कुमार, अमित तिवारी, कितम सिंह, हनुमान कुमार सिंह, स्वर्ण कुमार झा, प्रियंका कुमारी, आदित्य नारायण गुप्ता, जासमीन कुमारी, सूरज गोराई, रोशन कुमार (सभी बीपीएम प्लस टू उवि), सुचिता महतो, मारुति महतो (केजीबीवी पटमदा), रिशात महापात्र (मनोहर लाल प्लस टू उवि, चाकुलिया), रिंपा चालक (केजीबीवी जमशेदपुर),
दीपा महतो (केजीबीवी मुसाबनी), संदीप पानी, साधना महतो, मनोज कुमार शर्मा, मौसमी महतो (आदिवासी प्लस टू उवि, बांगुड़दा).
मेडिकल : राजेश महतो, शंपा गांगुली, हृदय रंजन पाल, प्रशांत महतो, रिंकू मिश्र (आदिवासी प्लस टू उवि, बांगुड़दा), संगीता भकत, जूही महाली, पूनम मुर्मू (केजीबीवी पोटका), रिंकी महतो, आरपी सोरेन, अंजलि मार्डी (केजीबीवी घाटशिला), प्रियंका भुइयां (आदिवासी प्लस टू उवि, सीतारामडेरा), दीपाली महतो (केजीबीवी पटमदा), स्नेहा वीर (केजीबीवी धालभूमगढ़), रिया बाला पासवान (केजीबीवी जमशेदपुर), सिरीन मिंज (बीपीएम प्लस टू उवि).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement