कनीय अभियंता धनंजय कुमार को सुवर्णरेखा क्षेत्र का क्षेत्रीय सचिव, कनीय अभियंता लघु वितरणी मानगो के कमलेश सिंह को जमशेदपुर का जनपद सचिव, यांत्रिक प्रमंडल इचा चलियामा के कनीय अभियंता अनिल कुमार को सरायकेला का जनपद सचिव तथा जल पथ प्रमंडल चाईबासा के कनीय अभियंता विजय कुमार सिंह को चाईबासा जनपद का सचिव चुना गया.
इस अवसर पर निर्वाचन पदाधिकारी रामजीत यादव, अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष फणिभूषण प्रसाद सिंह, सचिव कमलेश सिंह, सह सचिव अजय उरांव, कोषाध्यक्ष रवि लकड़ा, पार्षद विष्णु उरांव, शशिकांत उरांव, कृष्ण कुमार, राजेंद्र सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे. संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, पार्षद का चुनाव पूर्व में हो चुका है.