21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

324 आदिवासी युवाओं में बंटे ” 6.48 करोड़

जमशेदपुर : जिला प्रशासन (आइटीडीए) द्वारा शनिवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में शनिवार को गरीब कल्याण मेला आयोजित किया गया. मेला में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत आदिवासी युवक-युवतियों एवं महिला स्वयं सहायता समूह के बीच 7.08 करोड़ रुपये वितरित किये गये. 10वीं पास को स्वरोजगार के लिए 2-2 लाख मिले. सांसद […]

जमशेदपुर : जिला प्रशासन (आइटीडीए) द्वारा शनिवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में शनिवार को गरीब कल्याण मेला आयोजित किया गया. मेला में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत आदिवासी युवक-युवतियों एवं महिला स्वयं सहायता समूह के बीच 7.08 करोड़ रुपये वितरित किये गये.
10वीं पास को स्वरोजगार के लिए 2-2 लाख मिले. सांसद विद्युत वरण महतो समेत अन्य अतिथियों ने स्वरोजगार के लिए 324 दसवीं पास बेरोजगार युवक-युवतियों को दो-दो लाख रुपये के हिसाब से 6 करोड़ 48 लाख रुपये तथा 60 महिला स्वयं सहायता समूह को एक लाख रुपये के हिसाब से 60 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार, लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपायुक्त अमित कुमार एवं एसडीअो सूरज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. स्वागत भाषण आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत व विषय प्रवेश उपायुक्त अमित कुमार तथा कार्यक्रम का संचालन डीपीअारओ संजय कुमार ने किया. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस अनन्य मित्तल, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा व कई पार्षद मौजूद थे.
आदिवासी भाई-बहनें आत्म निर्भर होंगे, पलायन रुकेगा : सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, आदिवासी भाई-बहनों के बीच 7 करोड़ 8 लाख रुपये का वितरण किया गया है. दूर-दराज के आदिवासी भाई-बहनों के लिए योजना चयन कर धरातल पर लाने का प्रयास किया गया है. इनके स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन का प्रयास सराहनीय है. श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र व राज्य सरकार हर तरह की व्यवस्था कर रही है. सरकार ग्रामीणों के माध्यम से स्कूलों के मध्यान भोजन में अंडा आपूर्ति, बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्थान पर ग्रामीणों के माध्यम से स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति की व्यवस्था कर रही है.
किस प्रखंड में कितने लोगों को मिले रुपये
प्रखंड संख्या
जमशेदपुर 30
पोटका 69
पटमदा 14
घाटशिला 10
मुसाबनी 30
धालभूमगढ़ 40
चाकुलिया 35
बहरागोड़ा 21
बोड़ाम 20
गुड़ाबांधा 25
किस प्रखंड के कितने महिला एसएचजी को दिये गये रुपये
जमशेदपुर 6
पोटका 14
पटमदा 3
मुसाबनी 4
डुमरिया 6
धालभूमगढ़ 7
चाकुलिया 5
बहरागोड़ा 6
बोड़ाम 4
गुड़ाबांधा 5
आदिवासी कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताअों में से एक है.
उपायुक्त
आदिवासी युवाअों को बाजार के अनुरूप बनने के लिए उद्यम करने का जोखिम उठाना होगा, लाभ-हानि की आशंका से बिना प्रभावित हुए सरकार द्वारा दी गयी सहायता राशि का सदुपयोग कर सफल व्यवसायी बनें.
लक्ष्मण टुडू
सबका साथ-सबका विकास के संकल्प पर चलते हुए राज्य राज्य सरकार सभी आदिवासी भाई-बहनों के समग्र विकास हेतु संकल्पित है. मेनका सरदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें