जमशेदपुर बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी ने बताया कि बुधवार को कोर्ट परिसर में फायरिंग व हत्या के विरोध में झारखंड राज्य बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ता पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे. शनिवार से अधिवक्ता नियमित कार्य शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि अधिवक्ता व उसके मुवाकिल सुरक्षित रह सकें. आज कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं की संख्या काफी कम थी.
Advertisement
दूसरे दिन भी पेन डाउन स्ट्राइक, आज से काम करेंगे अधिवक्ता
जमशेदपुर : झारखंड राज्य बार काउंसिल के आह्वान पर शुक्रवार को भी पूरे राज्य के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखा. हालांकि आज कोर्ट में कैदियों की पेशी हुई. अधिवक्ताओं के उपस्थित नहीं रहने के कारण अगली तिथि दे दी गयी. जमशेदपुर बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी ने बताया कि बुधवार […]
जमशेदपुर : झारखंड राज्य बार काउंसिल के आह्वान पर शुक्रवार को भी पूरे राज्य के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखा. हालांकि आज कोर्ट में कैदियों की पेशी हुई. अधिवक्ताओं के उपस्थित नहीं रहने के कारण अगली तिथि दे दी गयी.
गेट से लेकर परिसर में सुरक्षा कड़ी. शुक्रवार की सुबह से ही कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही थी. साथ लाये जाने वाले बैग की जांच मेटल डिटेक्टर से की जा रही थी. बाहर से आने वाले वाहनों को कोर्ट परिसर में नहीं घुसने दिया गया. सुबह से ही कोर्ट परिसर में सभी जगह पुलिस बल तैनात रहे. संदिग्ध व्यक्ति से पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे थे. बार भवन में भी पुलिस की तैनाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement