Advertisement
दोपहर में डाले जायेंगे कैश
जमशेदपुर : लगातार दाे दिन शनिवार व रविवार को छुट्टी के बाद साेमवार काे बैंक खुलेंगे. बैंकाें के खुलने पर लाेगाें काे राहत मिलने की उम्मीद है. शुक्रवार की शाम पांच बजे बैंकाें के शटर गिरते ही शहर के लाेग एटीएम के भराेसे हाे गये थे. लगातार दाे दिन तक शहर के एटीएम से मात्र […]
जमशेदपुर : लगातार दाे दिन शनिवार व रविवार को छुट्टी के बाद साेमवार काे बैंक खुलेंगे. बैंकाें के खुलने पर लाेगाें काे राहत मिलने की उम्मीद है. शुक्रवार की शाम पांच बजे बैंकाें के शटर गिरते ही शहर के लाेग एटीएम के भराेसे हाे गये थे. लगातार दाे दिन तक शहर के एटीएम से मात्र 2000 का ही नाेट निकला है. वहीं, कैश खत्म हाेने के कारण कई एटीएम के शटर गिर गये. एटीएम में पैसा डालनेवाली निजी एजेंसी के कर्मचारियाें ने बताया कि साेमवार काे बैंक खुलने के बाद ही कैश मिलेगा, जिसके बाद दाेपहर बारह बजे से एटीएम में कैश भरने का काम किया जायेगा.
लोगों के हाथ में बढ़ी नकदी, महंगाई हुई कंट्रोल : सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया ने कहा कि बाजार की स्थिति में सुधार दिख रहा है, लेकिन सामान्य दिनों की तुलना में अभी यह कम है. नाेटबंदी के शुरुआती दिनों में तो कारोबार 30 फीसदी तक सीमित हो गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थितियां बदल रही हैं. दिसंबर तक स्थितियां सामान्य हाेने का अनुमान लगाया जा रहा है. एसबीआइ, बॉब समेत अन्य बैंकाें द्वारा स्वाइप मशीनें दी जा रही हैं. कार्ड से भुगतान तीन गुना बढ़ा है और कॉमर्स, मोबाइल और आधार कार्ड आदि डिजिटल माध्यमों से बिल पेमेंट दो से तीन गुना बढ़ चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement