Advertisement
बंद घर में लगी आग, दो दमकल कर्मी झुलसे
सोनारी घर का मालिक 25 वर्षों से फरार है, पुलिस ने घर को कर रखा था सील जमशेदपुर : सोनारी बुधराम मोहल्ला नया लाइन सी वन 70 में 25 वर्ष से बंद पड़े घर में भीषण आग लग गयी. आग बुझाने में दो दमकल कर्मी झुलस गये. दोनों घायल कर्मी का इलाज टीएमएच में किया […]
सोनारी
घर का मालिक 25 वर्षों से फरार है, पुलिस ने घर को कर रखा था सील
जमशेदपुर : सोनारी बुधराम मोहल्ला नया लाइन सी वन 70 में 25 वर्ष से बंद पड़े घर में भीषण आग लग गयी. आग बुझाने में दो दमकल कर्मी झुलस गये. दोनों घायल कर्मी का इलाज टीएमएच में किया गया. बंद घर में आग रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे लगी.
आग लगने की जानकारी पड़ोसी ने पुलिस को दी. सोनारी पुलिस ने झारखंड सरकार व टाटा स्टील की चार दमकलों की मदद से साढ़े तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया. पुलिस के मुताबिक घर किसी सुरेश जेना के नाम है, जो पिछले 25 वर्ष से फरार है. पुलिस घर की कुर्की-जब्ती कर चुकी है.
घर को सील कर दिया गया था. इसी बंद घर में आग लग गयी. दमकल कर्मी ने दरवाजा तोड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया तो कमरे के अंदर जमा गैस में लग जाने से दमकलकर्मी घायल हो गये. थाना प्रभारी अमिश हुसैन ने बताया कि घर में रखे सोफा समेत अन्य लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया.
पड़ोसी हरिश्चंद्र प्रसाद के मुताबिक पिछले नौ वर्ष से वह पास में रह रहे हैं, तभी से घर बंद है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement