Advertisement
बाइबिल में लिख दिया था बढ़ेगा कैशलेस सोसायटी का चलन
जमशेदपुर : वेलफेयर मिशन अॉफ इंडिया द्वारा आयाेजित दाे दिवसीय बाइबिल अध्ययन के समापन समाराेह के दाैरान पास्टर सचिन क्लाइव ने बाइबिल में प्रकाशित 666 अंकाें के रहस्य पर चौंकानेवाली जानकारियां लाेगाें काे दीं. सिदगाेड़ा टाउन हॉल में रविवार की शाम जब पास्टर सचिन ने बाेलना शुरू किया ताे सन्नाटा पसर गया. पास्टर सचिन ने […]
जमशेदपुर : वेलफेयर मिशन अॉफ इंडिया द्वारा आयाेजित दाे दिवसीय बाइबिल अध्ययन के समापन समाराेह के दाैरान पास्टर सचिन क्लाइव ने बाइबिल में प्रकाशित 666 अंकाें के रहस्य पर चौंकानेवाली जानकारियां लाेगाें काे दीं. सिदगाेड़ा टाउन हॉल में रविवार की शाम जब पास्टर सचिन ने बाेलना शुरू किया ताे सन्नाटा पसर गया. पास्टर सचिन ने कहा कि बाइबिल की सबसे महत्वपूर्ण भविष्यवाणी बाइबिल की अंतिम पुस्तक में प्रकाशित की गयी है.
इस पुस्तक में बताया गया है कि अंत के दिनाें में शैतान का अवतार धरती पर अवतरित हाेगा, जिसका निशान 666 हाेगा. इसी 666 के आधार पर पूरे विश्व का व्यापार चलेगा. माैजूदा दाैर में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, अॉन लाइन लेन-देन, इ-कॉमर्स अंकाें द्वारा विश्व का व्यापार चल रहा है. यानी अब हम 666 अंक की आेर अग्रसर हाे चुके हैं. दूसरी अाेर अंक विद्या में भी 666 अंक काे शैतान का अंक माना जाता है. अंक विद्या के विशेषज्ञाें का कहना है कि 666 का अंक, जिसका जाेड़ 18 हाेता है, जिसे एक भयानक अंक माना जाता है. 666 का अंक चित्रण एक चांद के रूप में है. चांद के नीचे लाेमड़ी अाैर भूखा कुत्ता मुंह खाेले खड़े हैं. जिनके मुंह से खून गिराया जा रहा है, के रूप में देखा जा जाता है. दूसरी आेर पूरे विश्व में शैतान अपना वार फैला रहा है आैर शैतानवाली 666 अंक के युग की आेर बढ़ रहा है.
बाइबिल में विश्वासी मसीही काे संकेत दिया गया है कि जब यह भविष्यवाणी पूरी हाेने तक हाेगी, तभी यीशु के संसार में आगमन का संकेत मिल जायेगा. प्रभु यीशु धरती पर आकर शैतान के उस अवतरित रूप का नाश करेंगे आैर परमेश्वर के राज काे धरती पर स्थापित कर देंगे. बाइबिल में बताया गया है कि 666 की छाप जाे मनुष्य के दायें हाथ पर माथे पर लगायी जायेगी. आज अमेरिका व अन्य यूराेपियाें देशाें में आरएफआइडी (रेडियाे फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) चिप नागरिकाें के दायें हाथ की हथेली या माथे पर लगाये जा रहे हैं. पास्टर सचिन की भविष्यवाणियां सुनकर पूरा हॉल खड़ा हाे गया आैर एक स्वर में हाले लुइया, हाले लुइया, प्रेयर्स दा लॉर्ड का उदघाेष करने लगा.
राजस्थान के जयपुर से आये नीलकांत दिग्गल ने भक्ति अाराधना गीताें काे सुनाकर लाेगाेें काे प्रभु यीशु की भक्ति के साथ जाेड़ने का काम किया. आयाेजन काे सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष विपिन दास, महासचिव राैनक दास, जय सिंह तिर्की, जॉनसन दास, अमाेल सेन, अभिषेक दास, याेशिता, प्रभा दास, रत्ना दास, मार्गेट सायरे, नामिता दास, सुसन्ना एवं अवस्थी अपनी पूरी टीम के साथ लगे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement