इस दौरान भीड़ ने चालकों के साथ मारपीट भी की. पूर्व विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में बंद समर्थकों को हिरासत में लेने के लिए जिला प्रशासन को रैप के जवानों का सहारा लेना पड़ा. 180 बंद समर्थकों को हिरासत लेकर सुबज कल्याण में बनाये गये कैंप जेल में रखा गया. पारंपरिक हथियार के साथ बंद समर्थक बंद कराने सड़कों पर निकले थे. पुलिस ने रामदास सोरेन के अलावा फणि महतो, बहादुर बसेरा, शाहिद परवेज, अमीर अली, रमेश सिंह, सुष्मिता, संध्या देवी, गोपाल, कालीपदो सहित अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया.
जिन्हें दोपहर में पुलिस ने भोजन कराया. सिदगोड़ा, बारीडीह, सीतारामडेरा, टेल्को में असरदार. सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, बारीडीह में बंद असरदार रहा. यहां ज्यादातर दुकानें, प्रतिष्ठान बंद रहे. सुबह में कुछ बंद समर्थकों ने बारीडीह चौक, सिदगोड़ा और भालूबासा में टायर जला कुछ देर के लिए मार्ग अवरोध करने की कोशिश की. पुलिस ने तीनों क्षेत्रों से लगभग 10 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया. सिदगोड़ा बाजार और बारीडीह बाजार में मेडिकल दुकान खली थी,लेकिन अन्य दुकानों पर ताला लगा हुआ था.