प्रिया तड़के करीब तीन बजे उठ कर बाथरूम जाने के लिए सीढ़ी से नीचे उतरी तो कमल को खून से सना हुआ सिढ़ी के पास गिरा पाया. इसकी जानकारी उसने ऊपर तले पर जाकर पवन को दी. करीब 4.30 बजे पवन ने फोन कर पुलिस और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद और लोगों को घटना की जानकारी मिली. सूचना पाकर यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, गोलमुरी थाना प्रभारी श्रीनिवास और टेल्को थाना प्रभारी जयंत तिर्की पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटी.
Advertisement
पारिवारिक विवाद: बर्मामाइंस में दुकानदार की हत्या
जमशेदपुर : बर्मामाइंस बाजार निवासी मोबाइल रिचार्ज दुकानदार कमल कुमार मौंडया (48) की तेज धार हथियार से हत्या कर दी गयी. घर के सीढ़ी के पास से मंगलवार को खून से सना मृतक का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक के सिर पर दो-तीन जगह गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं. शव को पोस्टमार्टम […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस बाजार निवासी मोबाइल रिचार्ज दुकानदार कमल कुमार मौंडया (48) की तेज धार हथियार से हत्या कर दी गयी. घर के सीढ़ी के पास से मंगलवार को खून से सना मृतक का शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक के सिर पर दो-तीन जगह गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. वहीं, कमल के चचेरा भाई पवन कुमार मौंडया और उसकी पत्नी प्रिया देवी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना सोमवार देर रात की है. पुलिस हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बता रही है. साथ ही चेचेरा भाई-भाभी को शक के दायरे में रख कर पूछताछ कर रही है.
सीढ़ी पर पड़ा था खून से सना शव : जानकारी के मुताबिक कमल और उसका चचेरा भाई पवन एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग रहते थे. कमल के अपने तीन भाइयों में संपत्ति का बंटवारा पहले ही हो चुका था तथा पिछले करीब दस वर्ष से उनके बीच बातचीत बंद थी. मंगलवार को पवन की पत्नी प्रिया देवी और उसके बेटे को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जाना था.
प्रिया तड़के करीब तीन बजे उठ कर बाथरूम जाने के लिए सीढ़ी से नीचे उतरी तो कमल को खून से सना हुआ सिढ़ी के पास गिरा पाया. इसकी जानकारी उसने ऊपर तले पर जाकर पवन को दी. करीब 4.30 बजे पवन ने फोन कर पुलिस और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद और लोगों को घटना की जानकारी मिली. सूचना पाकर यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, गोलमुरी थाना प्रभारी श्रीनिवास और टेल्को थाना प्रभारी जयंत तिर्की पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटी.
कमल का मोबाइल गायब : पुलिस ने बताया कि कमल का पांच मोबाइल फोन गायब है. परिजनों का कहना है कि कमल मोबाइल रिचार्ज करता था. वह टाटा इंडिकॉम और बीएसएनल का फ्रेंचाइजी लेकर भी कई जगहों पर काम करता था. उसकी जेब से पुलिस ने 65 हजार 700 रुपये नकद, चार एटीएम और चाबी बरामद की है.
कमल की नहीं हुई थी शादी : पवन ने बताया कि कमल ने शादी नहीं की थी, जिस कारण वह घर पर अकेले रहता था. उसके आने-जाने का समय तय नहीं था. खाना भी वह होटल में ही खाता था. आने जाने को लेकर कई बार दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. जिसके बाद अलग- अलग चाबी बनाया था. पवन ने बताया कि प्रिया उसके घर पर पहले काम करती थी. कुछ दिन के बाद उसने (पवन ने) उससे शादी कर ली. शादी करने के बाद कमल और प्रिया के बीच कई बार विवाद हुआ था. जिस कारण से दोनों के बीच तनाव बना रहता था.
हत्या में एक से अधिक लोग शामिल
पुलिस को आशंका है कि कमल की हत्या में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस के अनुसार मृतक के सिर पर दो अलग अलग तेजधार हथियार से हमला किया गया है. हालांकि अब तक हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि पवन का विश्वकर्मा हार्डवेयर के नाम से दुकान है. हथियार खोजने के लिए पुलिस उसके गोदाम की भी छानबीन करेगी.
दोनों भाइयों में काफी दिनों से था विवाद
आस पास के लोगों ने बताया कि दोनों भाइयों में संपत्ति बटवारा होने के बाद भी विवाद चल रहा था. आये दिन कमल और उसके चचेरा भाई पवन के साथ गाली-गलौज होता था. छोटी-छोटी बात को लेकर वे मारपीट करते थे. कमल ने कई बार पुलिस को लिखित अावेदन दिया था, जिसमें पवन के द्वारा हत्या करने की आशंका जतायी थी. पवन ने बताया कि कमल के तीन भाई हैं. बड़ा भाई प्रमोद कुमार मौंडया व छोटा भाई विमल कुमार मौंडया है. प्रमोद र्इस्ट प्लांट बस्ती में अपने परिवार के साथ रहता है.
आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है पवन
पुलिस ने बताया कि पवन पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. उसकी दुकान से डिब्बा में भारी मात्रा में गोली अौर एक हथियार बरामद हुआ था. पवन ने बताया कि 1993 में उसके दुकान में एक व्यक्ति ने डिब्बा रखने को दिया था. जिसे वह दुकान में ही रखा था. बाद में जानकारी मिली की उस डब्बा में गोली और हथियार है.
पुलिस घटना की छानबीन कर रही है
बर्मामाइंस के कमल कुमार मौंडया नाम के व्यवसायी की तेजधार हथियार से हत्या की गयी है. कमल के चचेरा भाई और उसकी पत्नी को हिरासत में रख कर पूछताछ की जा रही है. पहली नजर में हत्या का कारण पारिवारिक विवाद सामने आ रहा है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
विवेकानंद ठाकुर, डीएसपी, याातायात.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement