23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकेक्षण टीम आज करेगी दौरा

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने प्रधानमंत्री ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. बुधवार को अंकेक्षण की टीम कंपनी व यूनियन का दौरा करेगी. टीम दिन के साढ़े ग्यारह बजे टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचेगी. इस दौरान यूनियन नेताओं के साथ कंपनी की प्रगति सहित कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा करेगी. टाटा स्टील को […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने प्रधानमंत्री ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. बुधवार को अंकेक्षण की टीम कंपनी व यूनियन का दौरा करेगी. टीम दिन के साढ़े ग्यारह बजे टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचेगी. इस दौरान यूनियन नेताओं के साथ कंपनी की प्रगति सहित कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा करेगी. टाटा स्टील को 1992-93 से आठ बार पीएम ट्रॉफी मिल चुकी है. कंपनी को पिछला अवार्ड जनवरी 2015 में राउरकेला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था.
1992 में हुई थी ट्रॉफी की शुरुआत
साल 1992 में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने प्रधानमंत्री ट्रॉफी की शुरुआत की थी. देश में समेकित स्टील उत्पादन करने वाली कंपनियों में प्रतियोगी माहौल तैयार के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गयी थी. प्रॉफिट, प्रोडक्शन, सेफ्टी, सीएसआर एक्टिविटी, रिसर्च, नया प्रोडक्ट, रिसर्च, कर्मियों की भागीदारी आदि करीब 49 मापदंड हैं. जिसके आधार पर कंपनी को पीएम ट्रॉफी अवार्ड दिया जाता है.

हर मूल्यांकन में पांच अंक होते है. दौड़ में शामिल : टाटा स्टील के अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र, बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड, हजीरा, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, डोल्वी वर्क्स रायगढ़, महाराष्ट्र भूषण पावर एवं स्टील लिमिटेड, ओड़िशा वर्क्स, नयी दिल्ली भूषण स्टील लिमिटेड, अंगुल, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड विजय नगर वर्क्स शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें