21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 से बंटेगी मेडिकेटेड मच्छरदानी

जमशेदपुर: मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए मेडिकेटेड (कीटनाशी युक्त) मच्छरदानी बांटने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी गयी है. मलेरिया विभाग से जिले को पहले ही 76 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी उपलब्ध करायी जा चुकी है, जिनका वितरण गाइड लाइन नहीं मिलने के कारण नहीं हो रहा था. मच्छरदानी का वितरण 29 नवंबर […]

जमशेदपुर: मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए मेडिकेटेड (कीटनाशी युक्त) मच्छरदानी बांटने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी गयी है. मलेरिया विभाग से जिले को पहले ही 76 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी उपलब्ध करायी जा चुकी है, जिनका वितरण गाइड लाइन नहीं मिलने के कारण नहीं हो रहा था. मच्छरदानी का वितरण 29 नवंबर से किया जायेगा. सबसे पहले मुसाबनी में मच्छरदानी का वितरण होगा. इसके लिए सर्वें किया जा रहा है.
टकराते ही हो जाती है मच्छर की मौत. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि मेडिकेटेड मच्छरदानी केमिकल युक्त होती है. इससे मच्छर भाग जाते है. अगर मच्छर पांच से छह बार इस मच्छरदानी से टकराता है तो उसकी मौत हो जाती है. उपलब्ध मच्छरदानी तीन साइज में है. सर्वे कर परिवार में लोगों की संख्या का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार वितरण किया जायेगा. जिले के सात प्रखंड के 45 सब-सेंटर में मच्छरदानी का वितरण होगा.
सात प्रखंड के 45 सब-सेंटर में 29 से मच्छरदानी का वितरण होगा. मुसाबनी के एक सब सेंटर से इसकी शुरुआत की जायेगी. सभी ब्लॉक में मच्छरदानी पहुंचाया जा रहा है.
डॉ साहिर पाल, जिला मलेरिया पदाधिकारी
प्रखंड सब सेंटर कुल मच्छरदानी
चाकुलिया 01 2526
धालभूमगढ़ 03 4763
डुमरिया 12 16162
घाटशिला 06 8961
मुसाबनी 10 18939
पटमदा 06 12690
पोटका 07 12609

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें