21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज गावों में 2 घंटे तक महिला एसएचजी का काम करेंगे बैंक

जमशेदपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंक मंगलवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिर्फ महिला स्वयं सहायता समूह की बैंकिंग कार्य करेंगे. योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने निर्देश यह दिया है. उपायुक्त, एसपी एवं एलडीएम को भेजे पत्र में वित्त विभाग के अपर […]

जमशेदपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंक मंगलवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिर्फ महिला स्वयं सहायता समूह की बैंकिंग कार्य करेंगे. योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने निर्देश यह दिया है. उपायुक्त, एसपी एवं एलडीएम को भेजे पत्र में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि 500-1000 के पुराने नोट बदलने अौर नये नोट के निकासी में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हो रही कठिनाई कम करने के लिए आरबीआइ एवं बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर यह निर्णय लिया गया है. अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सभी बैंकों को सूचना भेजने के लिए एलडीएम को सूचित कर दिया गया है.
दिये गये मुख्य निर्देश
राज्य में 102 ऐसे गांव हैं, जहां आबादी 5 हजार से अधिक है, बैंक की कोई शाखा नहीं है. ऐसे सभी गांव में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अग्रणी बैंक अधिकारी एक मोबाइल टीम गठित कर कैश भेजवाने की व्यवस्था करेंगे. जिले में बिना बैंक शाखा वाले गांवों की सूची एलडीएम के पास उपलब्ध है.
ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कोरेसपोंडेंट की कैश हैंडलिंग की सीमा 50 हजार तक बढ़ी.
सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों को उनके कैंप में जाकर कैश वितरण करने का निर्देश बैंकों को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें