Advertisement
शेयर के नाम पर सात लाख ठगे
पैसा मांगने पर दी जा रही जान से मारने की धमकी साकची थाना में बागबेड़ा निवासी अमित कुमार सिंह, अरविंद सिंह और मुन्ना सिंह पर केस दर्ज कराया जमशेदपुर : साकची तिलजुग्गा रोड एल-4/8 के रहने वाले कुतुब अली ने कोटक सिक्यूरिटी के फर्जी कर्मचारी अमित कुमार सिंह, उसके पिता अरविंद सिंह और अमित के […]
पैसा मांगने पर दी जा रही जान से मारने की धमकी
साकची थाना में बागबेड़ा निवासी अमित कुमार सिंह, अरविंद सिंह और मुन्ना सिंह पर केस दर्ज कराया
जमशेदपुर : साकची तिलजुग्गा रोड एल-4/8 के रहने वाले कुतुब अली ने कोटक सिक्यूरिटी के फर्जी कर्मचारी अमित कुमार सिंह, उसके पिता अरविंद सिंह और अमित के चाचा मुन्ना सिंह पर शेयर के नाम पर सात लाख रुपये ठगी करने और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में साकची थाने में केस दर्ज कराया है. मामला डेढ़ माह पूर्व से अब तक का है. बताया जाता है कि कुतुब अली का साकची जामा मस्जिद मेें एचबीएन रेफ्रेजाइएशन नामक पार्ट-पुर्जों की दुकान है. डेढ़ माह पूर्व अमित कोटक सिक्यूरिटी का कर्मचारी बन कर उसकी दुकान पर आया. दुकान पर अमित ने कुतुब को शेयर के लाभ के बारे में समझाया. जिसके बाद कुतुब ने अमित को 30 हजार रुपये नकद दिया. अमित ने कुतुब को लाभ के साथ पैसा कुतुब को दिया था.
विश्वास में लेने के बाद कुतुब ने अमित को शेयर के लिए तीन लाख नकद और चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इस दौरान अमित के पिता अरविंद सिंह अौर चाचा मुन्ना सिंह गारंटर बने थे. सात लाख के बदले में अमित ने कुतुब को 9.40 लाख रुपया का चेक दिया था. जब कुतुब चेक को बैंक मेें डाला तो जानकारी मिली कि जमा किया गया चेक फर्जी है. कुतुब ने इसकी जानकारी अमित को दी और अपना पैसा मांगा. बाद में तीनों (अमित कुमार सिंह, अरविंद सिंह और मुन्ना सिंह) कुतुब को जान मारने की धमकी दी. कुतुब ने बताया कि तीनों जेपी रोड, हरहरगुट्टु बागबेड़ा के रहने वाले हैं. इन लोगों ने मुकद्दर अली, सुनील श्रीवास्तव, अकील अहमद, राशिद अली, लियाकत, शैलेंद्र कुमार सिंह, जे हुसैन सहित कई लोगों से शेयर का लाभ बता कर पैसे की ठगी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement