Advertisement
नहीं खुल पाया एनएच किनारे हैवी मोटर व्हीकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
जिला प्रशासन ने 12 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित कर परिवहन विभाग को हस्तांतरित की थी जमशेदपुर : एनएच किनारे काशीडीह गांव में 12 एकड़ जमीन पर लगभग 17 करोड़ की लागत से हैवी मोटर व्हीकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने की योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर पायी है. इंस्टीट्यूट खोलने के लिए परिवहन विभाग एवं […]
जिला प्रशासन ने 12 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित कर परिवहन विभाग को हस्तांतरित की थी
जमशेदपुर : एनएच किनारे काशीडीह गांव में 12 एकड़ जमीन पर लगभग 17 करोड़ की लागत से हैवी मोटर व्हीकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने की योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर पायी है. इंस्टीट्यूट खोलने के लिए परिवहन विभाग एवं टाटा मोटर्स के बीच अगस्त 2015 में एमअोयू साइन किया गया था अौर सरकार द्वारा डेढ़ वर्ष में इंस्टीट्यूट बना लेने का लक्ष्य तय किया था. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 12 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित कर परिवहन विभाग को हस्तांतरित की गयी थी, लेकिन अब तक इंस्टीट्यूट का काम शुरू नहीं हुआ है. योजना के तहत यहां ड्राइविंग टेस्टिंग सिस्टम, प्रशिक्षुअों की ड्राइविंग क्षमता सुधारने के लिए कैमरा बेस्ड ड्राइविंग स्किल असेसमेंट सुविधा समेत अन्य कई तरह की अत्याधुनिक सुविधा प्रदान की जानी थी, लेकिन इंस्टीट्यूट बनाने का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है.
गडकरी की घोषणा के बाद मांगी गयी जमीन की रिपोर्ट. राज्य स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा राज्य में 25 ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने की घोषणा के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिख कर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के लिए 12 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की स्थिति की जानकारी मांगी थी. जिला प्रशासन की अोर से पत्र लिख कर बताया गया कि इंस्टीट्यूट के लिए एनएच किनारे काशीडीह गांव में 12 एकड़ जमीन चिह्नित कर जमीन परिवहन विभाग को हस्तांतरित की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement