23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची रेलवे स्टेशन के दोनों एटीएम खाली

रांची : रांची रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के समीप स्थित एसबीआइ और केनरा बैंक की दोनों एटीएम खाली हैं. इससे रेल यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है. हैरान-परेशान रेल यात्री बैंकों की व्यवस्था काे कोसते नजर आ रहे हैं. रेल यात्रियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन जैसी महत्वपूर्ण जगह पर एटीएम है […]

रांची : रांची रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के समीप स्थित एसबीआइ और केनरा बैंक की दोनों एटीएम खाली हैं. इससे रेल यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है. हैरान-परेशान रेल यात्री बैंकों की व्यवस्था काे कोसते नजर आ रहे हैं.
रेल यात्रियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन जैसी महत्वपूर्ण जगह पर एटीएम है तो उसमें हमेशा कैश उपलब्ध होना चाहिए. मौर्य एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जा रहे अजय कुमार ने कहा कि वे जरूरी काम से रांची आये थे. रविवार को वापस घर जा रहे हैं. साथ में जो छोटा नोट लेकर आये थे वह समाप्त हो गया है. कोई भी पुराना नोट नहीं ले रहा है. ऐसे में क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा है. होटल और दुकानों में पहले ही नोट के बारे में पूछा जा रहा है, उसके बाद ही सामान दिया जा रहा है.
डोरंडा एसबीआइ की एक एटीएम खराब : डोरंडा एसबीआइ टच स्थित एसबीआइ के दो में से एक एटीएम खराब है. इससे ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. यहां पैसा निकालने के लिए लंबी लाइन लग रही है. ग्राहकों ने कहा कि अॉन साइट एटीएम है. इसे हमेशा चालू हालत में होना चाहिए, जबकि अक्सर यहां की एक एटीएम खराब ही रहती है. वहीं, कैश डिपोजिट मशीन भी अब तक ठीक नहीं हो पायी है.
एसबीआइ की कैश डिपॉजिट मशीन में पैसा फंसा : बीती रात हजारीबाग रोड स्थित मंगल टावर के एसबीआइ इन टच में कैश डिपॉजिट मशीन खराब हो गयी. इसमें एक ग्राहक का पैसा फंस गया था. ग्राहक काफी परेशान था. बाद में उसे समझाया गया कि उसका पैसा सुरक्षित रहेगा, जिसके बाद वह वहां से चला गया. यहां तैनात गार्ड ने कहा कि दिन में मशीन ठीक कर दी गयी, जिसके बाद यहां पैसा जमा होने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें