27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम के संचालक की हत्या, बोलेरो फूंकी

सरायकेला/कुचाई : कुचाई थाना क्षेत्र के छोटा सेगोई पंचायत के वीणपुटा गांव के पास साईं नर्सिंग होम के संचालक योगेश मिश्रा की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. साथ ही उनके बोलेरो को भी जला दिया गया. घटना सोमवार देर शाम की है. मौके से नक्सली पोस्टर भी मिले हैं, जिसमें ‘पुलिस की […]

सरायकेला/कुचाई : कुचाई थाना क्षेत्र के छोटा सेगोई पंचायत के वीणपुटा गांव के पास साईं नर्सिंग होम के संचालक योगेश मिश्रा की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. साथ ही उनके बोलेरो को भी जला दिया गया.

घटना सोमवार देर शाम की है. मौके से नक्सली पोस्टर भी मिले हैं, जिसमें ‘पुलिस की मुखबिरी करने वाले की यही सजा है’ लिखा गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा से मिली जानकारी के अनुसार योगेश मिश्रा सोमवार की शाम नर्सिंग होम में कार्यरत एक नर्स के साथ बोलेरो से कुचाई के दामादिरी क्षेत्र के किसी गांव के लिए निकले थे.

इसी दौरान रास्ते में करीब 25-30 की संख्या में आये नक्सलियों ने योगेश मिश्रा के वाहन को रोका और योगेश को अपने साथ ले गये, जबकि नर्स को खरसावां की ओर जाने वाली सड़क पर छोड़ दिया. देर रात घर पहुंच कर नर्स ने मामले की पूरी जानकारी योगेश के परिजनों को दी. मंगलवार की सुबह योगेश मिश्रा की लाश कुचाई के छोटा सेगोई पंचायत के दामादिरी से बुरुबांडी जाने वाली सड़क पर वीणपुटा गांव के पास मिली. लाश के पास सीपीआइ माओवादियों के नाम से चार नक्सली पोस्टर मिले हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के एसपी इंद्रजीत महथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है.

योगेश मिश्रा पुलिस का मुखबिर नहीं था. पुलिस ने योगेश का कभी उपयोग एसपीओ के रूप में भी नहीं किया है. पुलिस इस घटना की हर बिंदुअों की जांच कर रही है. सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इंद्रजीत महथा, एसपी, सरायकेला जिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें