छानबीन के दाैरान पता चला कि भालाेटिया परिवार में किसी का देहांत हाे गया है. बेबकाे माेटर्स के मालिक गजानंद भालाेटिया आैर कृष्णा भालाेटिया काे भी कार्यालय में आयकर अधिकारियाें की टीम के पहुंचने की सूचना उस वक्त मिली जब वे चंदू लाल भालाेटिया के अंतिम संस्कार में शामिल हाेने के लिए जुगसलाई स्थित शव घाट में माैजूद थे. इस दाैरान वहां शहर के सभी प्रमुख व्यवसायी माैजूद थे. थाेड़ी ही देर में यह सूचना आम हाे गयी. आयकर अधिकारियाें काे संस्थान के प्रमुख ने हर संभव सहयाेग के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि जाे सूचना उन्हें चाहिए वह प्लांट में नहीं कार्यालय में है.
Advertisement
बेब्काे मोटर्स में आयकर जांच
जमशेदपुर : आयकर अन्वेषण विभाग के अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को बेब्काे माेटर्स के आदित्यपुर इंड्रस्ट्रियल एरिया स्थित प्लांट आैर बिष्टुपुर आर राेड संताेख मेंसन स्थित कार्यालय में सर्वे किया गया. इस दौरान कई दस्तावेज बरामद कर जांच के लिए टीम अपने साथ ले गयी. दिल्ली में सर्राफा बाजार आैर अन्य कुछ […]
जमशेदपुर : आयकर अन्वेषण विभाग के अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को बेब्काे माेटर्स के आदित्यपुर इंड्रस्ट्रियल एरिया स्थित प्लांट आैर बिष्टुपुर आर राेड संताेख मेंसन स्थित कार्यालय में सर्वे किया गया. इस दौरान कई दस्तावेज बरामद कर जांच के लिए टीम अपने साथ ले गयी. दिल्ली में सर्राफा बाजार आैर अन्य कुछ ठिकानाें पर गुरुवार काे हुई छापेमारी के दाैरान बरामद दस्तावेजाें के आधार पर बेब्काे माेटर्स में सर्वे किया गया. बताया जाता है कि बेब्काे माेटर्स ने दिल्ली के लिए चलंत मेडिकल वैन की बॉडी बिल्डिंग आैर उसमें महंगे उपकरण लगाने का काम किया था. दाे साल पहले जमशेदपुर के ही एक दलाल के माध्यम से उक्त काम काे बेब्काे माेटर्स ने किया था. गुरुवार काे दिल्ली में कुछ प्रतिष्ठानाें में हुई छापेमारी के दाैरान कुछ कागजात हाथ लगे थे. दिल्ली की टीम ने इस मामले में कुछ बिंदुआें पर जमशेदपुर आयकर विभाग से जानकारियां हासिल की. हालांकि आयकर विभाग ने इस मामले में कुछ बताने से इनकार किया है.
आयकर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मामला दिल्ली आयकर विभाग से जुड़ा हुआ था, इसलिए जाे भी जानकारियां मांगी गयी हैं, उन्हें वे दिल्ली अधिकारियाें काे भेज देंगे. आगे की कार्रवाई दिल्ली कार्यालय के निर्देश पर ही हाेगी. आयकर विभाग के अधिकारी विजय कुमार ने दिल्ली से मिली सूचना के बाद दाे टीमाें का गठन किया. शुक्रवार काे दिन में करीब 11 बजे एक टीम काे आदित्यपुर स्थित प्लांट भेजा, जबकि दूसरी टीम का स्वयं नेतृत्व करते हुए बिष्टुपुर स्थित कार्यालय पहुंच गये.
इसके बाद एक जिम्मेदार पदाधिकारी काे कार्यालय भेजा गया, जिसके बाद इनवॉयस आदि कागजात जब्त किया गया. आयकर विभाग ने भी भालाेटिया परिवार में किसी के निधन संबंधी सूचना दिल्ली मुख्यालय काे भेज दी है. सूत्राें ने बताया कि दिल्ली से मिली सूचना के बाद आयकर विभाग द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाने की याेजना थी, लेकिन दुखद समाचार के बाद घर पर जाकर जांच के अभियान काे स्थगित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement