तभी वहां से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से वह करंट के झटके से नीचे आ गिरा और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस व बिजली विभाग के लोग घटना स्थल पर पहुंचे.
Advertisement
करंट से राजमिस्त्री की मौत
आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र के मकान संख्या एमआइजी 37 के दो तल्ले पर काम कर रहे राजमिस्त्री की मौत बिजली के हाइटेंशन तार के चपेट में आने से हो गयी. घटना गुरुवार दिन के करीब तीन बजे की है. यहां पर रायडीह के सिविल ठेकेदार मुन्ना के अधीन जयरामपुर बांध (मुर्शीदाबाद) निवासी राजमिस्त्री मो युसूफ […]
आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र के मकान संख्या एमआइजी 37 के दो तल्ले पर काम कर रहे राजमिस्त्री की मौत बिजली के हाइटेंशन तार के चपेट में आने से हो गयी. घटना गुरुवार दिन के करीब तीन बजे की है. यहां पर रायडीह के सिविल ठेकेदार मुन्ना के अधीन जयरामपुर बांध (मुर्शीदाबाद) निवासी राजमिस्त्री मो युसूफ (33) अन्य लोगों के साथ मकान बनाने का काम कर रहा था.
सैकड़ों जगहों पर दुर्घटना की आशंका. एमआइजी में हुई दुर्घटना की तरह आदित्यपुर की हाउसिंग कॉलोनी में सैकड़ों स्थानों पर इस तरह की दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. घरों का आकार बढ़ता जा रहा है. जिससे ऐसे घर बिजली के तारों के करीब आते जा रहे हैं. कई स्थानों पर तारों की शिफ्टिंग भी हुई है, लेकिन अब तार हटाने के लिए भी जगह नहीं बची है.
सर्वे कर होगी कार्रवाई. बिजली विभाग एसडीओ राज किशोर ने बताया कि पूरी कॉलोनी में सर्वे करवाया जायेगा. इसमें देखा जायेगा कि मकान से बिजली के तारों की मानक दूरी का पालन हुआ है या नहीं. ऐसा नहीं पाये जाने पर मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और किसी प्रकार की दुर्घटना के लिए वे खुद जिम्मेवार होंगे.
घटना के बाद मकान मालिक पड़े बीमार
एमआइजी 37 के मालिक सेवानिवृत आयकर अधिकारी अर्जुन सिंह राजमिस्त्री की मौत के बाद बीमार पड़ गये. थाना प्रभारी एसएन तिवारी ने बताया कि वे कैंसर से पीड़ित है व डर से उनकी तबीयत खराब हो गयी. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया.
विभाग ने भी दर्ज करायी प्राथमिकी
बिजली विभाग के एसडीओ राज किशोर ने उक्त घटना को लेकर आरआइटी थाना में मकान मालिक अर्जुन सिंह के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन के बाद पता चला कि यहां बिजली के तार मकान से मानक दूरी (कम से कम पांच फीट) पर है. संभवत: प्लास्टर करने व उसमें पानी देने के दौरान राजमिस्त्री बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जबकि तार में प्लास्टिक पाइप की कवर लगी हुई है. दुर्घटना के समय लाइन ट्रिप कर गयी थी. उस क्षेत्र की बिजली काटने के बाद लाइन चालू कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement