जमशेदपुर: टाटा स्टील को पिछले नौ माह (अप्रैल से दिसंबर तक) में 2559 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले साल इसी आलोच्य अवधि में कंपनी ने 529 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज कराया था.
वैसे तीसरे तिमाही में कंपनी ने 503 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 763 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. मंगलवार को टाटा स्टील ने अपने तीसरे तिमाही की समाप्ति के बाद वित्तीय परिणाम जारी किया. देर शाम को जारी किये गये वित्तीय परिणाम में यह जानकारी सामने आयी. कंपनी विपरीत परिस्थितियों में भी इस तरह का मुनाफा दर्ज किया है, जो उत्साहवर्धक है.
टाटा स्टील ग्रुप (भारत, साउथ इस्ट एशिया व यूरोप समेत) का परिणाम : टाटा स्टील ने नौ माह में इस वित्तीय वर्ष में 18.94 मिलियन टन स्टील की डिलिवरी की जबकि पिछले साल 17.57 मिलियन टन की ही डिलिवरी हुई थी. कंपनी का टर्नओवर 1,06,186 करोड़ रुपये हुआ जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 1,00,061 करोड़ रुपये टर्नओवर रहा था. इनकम टैक्स समेत तमाम देनदारी के पहले की आमदनी 11,460 करोड़ रुपये थी जो पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि में 4,106 करोड़ रुपये थी. टैक्स देने के पहले का मुनाफा 4286 करोड़ रुपये हुआ जो पिछले साल 1443 करोड़ रुपये हुआ था. टैक्स व अन्य देनदारी के बाद कंपनी ने नौ माह में 2559 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जबकि पिछले साल इसी अवधि में 529 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.