इन दिनों में पांच सौ और हजार रुपये के पुराने नोटों को स्वीकार करने, उन्हें बदलने समेत अन्य बैंकिंग गतिविधियां भी अन्य दिनों की तरह संचालित की जायेंगी. साथ ही ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि वह कैश डिपोजिट मशीन में भी कैश जमा कर सकेंगे. दूसरी ओर, बैंकों में गुरुवार से संभावित भीड़ को देखते हुए शहर के सभी बैंकों में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किये हैं.
Advertisement
शहर में 12 व 13 को भी खुले रहेंगे बैंक, होगी कड़ी सुरक्षा
जमशेदपुर/रांची. भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने कहा कि शनिवार और रविवार (12 व 13 नवंबर) को सभी बैंकों की शाखाएं खुली रहेंगी. रिजर्व बैंक की ओर से राज्य के सभी बैंकों को इस आशय का पत्र भेजा गया है. रिजर्व बैंक की तरफ से कहा गया है कि ग्राहकों की मांग […]
जमशेदपुर/रांची. भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने कहा कि शनिवार और रविवार (12 व 13 नवंबर) को सभी बैंकों की शाखाएं खुली रहेंगी. रिजर्व बैंक की ओर से राज्य के सभी बैंकों को इस आशय का पत्र भेजा गया है. रिजर्व बैंक की तरफ से कहा गया है कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए बैंकिंग शाखाओं को खोलने का निर्देश दिया गया है.
एसडीओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 10 नवंबर की सुबह 8 बजे से 20 नवंबर तक सभी प्रमुख बैंकों में दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं जो पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से कानून-व्यवस्था को कायम रखना सुरनिश्चित करेंगे. इस आदेश के अनुसार बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सात, मानगो के सात, गोलमुरी के नौ, टेल्को के आठ, सोनारी के आठ, कदमा के तीनर, साकची के छह प्रमुख बैंकों में यह तैनाती की गयी है. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को भीड़-भाड़वाले बैंकों और डाकघर में लाठीपार्टी नियुक्त करने का आदेश दिया गया है.
11 की आधी रात तक स्वीकार होंगे पुराने नोट : पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों से लिये जाने वाले तेल और गैस के बदले में आप पुराने नोट 11 नवंबर की आधी रात तक दे सकते हैं. यदि कोई पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी का वेंडर ऐसे नोट लेने से इनकार करता है, तो उसकी आप शिकायत करें. इंडेन के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश सरोज ने कहा कि गैस से संबंधित शिकायत होने पर आप इंडेन, रांची के फील्ड ऑफिसर रीना कुमारी के मोबाइल नंबर 9431104099, जमशेदपुर के निशांत के मोबाइल नंबर 7781007611, देवघर के अभिनव आनंद 8811096795 एवं बोकारो के 7209000162 पर संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement