21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाफार्ज की तरह निरमा में भी कर्मचारी सुरक्षित

जमशेदपुर. लाफार्ज की तरह निरमा के अधीन भी सीमेंट कंपनी बेहतर तरीके से संचालित हो सकती है. कर्मचारियों का भविष्य भी बेहतर होगा. यह बातें लाफार्ज कंपनी के एचआर के कंट्री हेड डीएल सिंघारी ने कही. श्री सिंघारी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एचआर रवींद्र धारकर के साथ लाफार्ज यूनियन के पदाधिकािरयों के साथ बैठक कर […]

जमशेदपुर. लाफार्ज की तरह निरमा के अधीन भी सीमेंट कंपनी बेहतर तरीके से संचालित हो सकती है. कर्मचारियों का भविष्य भी बेहतर होगा. यह बातें लाफार्ज कंपनी के एचआर के कंट्री हेड डीएल सिंघारी ने कही. श्री सिंघारी कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एचआर रवींद्र धारकर के साथ लाफार्ज यूनियन के पदाधिकािरयों के साथ बैठक कर रहे थे.

श्री सिंघारी ने बताया कि कंपनी पूरी तरह से प्रोफेशनल तरीके से संचालित होगी. निरमा के टेकओवर से किसी भी कर्मचारी का भविष्य को दिक्कत नहीं हो सकेगा. इस दौरान यूनियन के लोगों ने मांग की कि तत्काल कर्मचारी पुत्रों की बहाली की जाये. इस पर मैनेजमेंट ने कहा कि इसको लेकर वे लोग गंभीर है, लेकिन अभी फिलहाल कंपनी में बदलाव का वक्त चल रहा है. मीटिंग में मैनेजमेंट की ओर से विनय दुबे, अनिल गोस्वामी, एसडी सिंह, राहुल चटर्जी, यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महासचिव विजय खां, संजीव श्रीवास्तव, विनय त्रिवेदी, सुनील शुक्ला, केपी सिंह, राजदीप सिंह, टीवीआर मूर्ति मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें