श्रद्धालुअों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए चाणक्यपुरी घाट जाने के रास्ते में कालीन बिछायी गयी थी. इसी तरह कुंवर बस्ती में लोगों ने पुराना पुरुलिया रोड पर झाड़ू देने के बाद पानी से साफ किया. हालांकि दोपहर दो बजे तक मानगो चौक से रोड बंद कर दिये जाने के कारण गुजरने वाले लोगों को आंशिक परेशानी हुई.
Advertisement
मानगो : घाटों पर रहा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
जमशेदपुर. छठ को लेकर मानगो के नौ घाटों पर श्रद्धालुअों की भारी भीड़ जुटी. सुवर्णरेखा नदी के मानगो कुंवर बस्ती चाणक्यपुरी घाट, वर्कर्स कॉलेज घाट, बैकुंठ नगर घाट, शांति नगर, राम नगर, श्याम नगर समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुअों ने रविवार को अस्ताचलगामी एवं सोमवार को भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. कुंवर बस्ती (चाणक्यपुरी) घाट […]
जमशेदपुर. छठ को लेकर मानगो के नौ घाटों पर श्रद्धालुअों की भारी भीड़ जुटी. सुवर्णरेखा नदी के मानगो कुंवर बस्ती चाणक्यपुरी घाट, वर्कर्स कॉलेज घाट, बैकुंठ नगर घाट, शांति नगर, राम नगर, श्याम नगर समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुअों ने रविवार को अस्ताचलगामी एवं सोमवार को भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. कुंवर बस्ती (चाणक्यपुरी) घाट में हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक श्रद्धालु पहुंचे वहीं लगभग नौ से दस हजार लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
व्रतियों अौर श्रद्धालुअों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए प्रशासन एवं उससे जुड़ी इकाई के लोग घाटों पर सक्रिय थे. मानगो के सभी घाटों पर प्रशासन के सहायता शिविर लगाये गये थे. वहीं सभी घाटों पर पुलिस तैनात थी. ज्यादा भीड़ वाले घाट के आसपास पीसीआर वैन भी मुस्तैद था तो वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही कोई डूबे नहीं इसके लिए मानगो के घाटों पर मछुआरों को तैनात रखा गया था. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने रविवार की शाम एवं सोमवार की सुबह स्वयं सभी घाटों का मुआयना कर व्यवस्था का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement