विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद ने अर्घ्य दिया. बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर भाजपा विधायक मेनका सरदार, पूर्व कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद सुमन महतो अन्य ने सूर्यदेव को अर्घ्य दिया. यहां एक मछुआरा, दो मोटर वोट के अलावा सिविल सर्जन की ओर से मेडिकल कैंप के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी.
बड़ौदा घाट जाने में व्रतियों को परेशानी. छठ को लेकर प्रशासन के अनुरोध पर टाटा स्टील ने तीन ट्रक स्लैग बागबेड़ा बड़ौदा घाट के लिए भेजा था, लेकिन जगह-जगह तोरण द्वार व बिजली सज्जा किये जाने से स्लैग लदे ट्रक बड़ौदा घाट तक नहीं पहुंच सके, फिर भी व्रतियों का उत्साह बना रहा.