दो दिनों से जेसीबी की सहायता से श्रद्धालुअों के लिए नदी तट पर उतरने के लिए मार्ग बनाया जा रहा है तथा मिट्टी डाल कर मार्ग को सुगम बनाया जा रहा है.
यह कार्य झाविमो कार्यकर्ताअों द्वारा किया जा रहा है. श्रमदान अभियान में मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह, सत्येंद्र पासवान, गिरधारी सिंह, गीता देवी, मिट्ठू सरकार, नरेश अग्रवाल, सूर्यकांत झा, शेखर राव, सुमित श्रीवास्तव समेत अन्य लोग शामिल थे. साथ ही घर-घर जाकर लोगों से अपील की जा रही है कि कोई भी व्यक्ति नदी किनारे जाकर किसी प्रकार की गंदगी न करें अौर न ही किसी को खुले स्थान में शौच जाने दें.